औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक वृद्ध महिला अपने बेटों और बहुओं की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, वृद्ध महिला ने आरोप लगाया है कि उसके दो बेटें और बहुएं उन्हें पिछले काफी समय से पैसो और खेत को लेकर लगातार परेशान कर रहे हैं और उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.  


मामला औरैया जिले के कुदरकोट चौकी क्षेत्र का है जहां पर दुलारी नाम की 70 बर्षीय वृद्ध महिला अपने छोटे बेटे संतोष के साथ रह कर बुढ़ापे का समय काट रही हैं. वहीं उन्होंने पुलिस थाने में पहुंचकर चौकी इंचार्ज से शिकायत की उनके दो बड़े बेटे रामराज और सुभाष व बहुएं उन्हें खूब परेशान कर रहे हैं. पीड़ित वृद्ध ने ये भी कहा कि उन्होंने सभी कुछ बेटों को बराबर बांट दिया है इसके बावजूद वो उन्हें निकलने को लेकर परेशान कर रहे हैं. वृद्ध महिला की शिकायत और आपबीती को सुन सबइंस्पेक्टर सुनीता ने सुनी.


मां के हिस्से के खेत को हड़पना चाहते हैं दोनों भाई- छोटा बेटा


वहीं, वृद्ध महिला के छोटे बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके दोनों भाइयों ने मकान का चबूतरे को ऊंचा कर दिया जिससे मां चढ़ नहीं पाती और आज वो चढ़ते वक्त गिर भी पड़ी थीं जिस कारण उन्हें चोट आई है. संतोष ने बताया कि भाई और भाभी आए दिन गलत तरीके से मां को फसाने की धमकी भी देते हैं. मां के पास जो उनके हिस्से की खेत है वह भी लेना चाहते हैं. अगर वो उन्हें दे दी तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा.


वही पुलिस का कहना है कि घर परिवार का मामला होने पर समझा ने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों बड़े बेटों को थाने में बुलाकर मां का ख्याल रखने के लिए कहा जाने की बात पुलिस ने की है. 


यह भी पढ़ें.


नंदीग्राम चुनाव नतीजे: ममता बनर्जी की याचिका पर शुभेंदु अधिकारी को HC ने जारी किया नोटिस, EC को भी दिए ये निर्देश


शुभेंदु अधिकारी के घर के नजदीक बंगाल सीआईडी की तलाशी, सुरक्षा गार्ड की मौत को लेकर जांच हुई तेज