Auraiya News: 'स्वामित्व योजना' से 14 गांव के लोगों को मिला घर का मालिकाना हक, अब इस सुविधा का मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भी स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को घरौनी के सर्टिफिकेट बांटे गए हैं. घर का मालिकाना हक मिलने के बाद लोगों में खुशी है.
![Auraiya News: 'स्वामित्व योजना' से 14 गांव के लोगों को मिला घर का मालिकाना हक, अब इस सुविधा का मिलेगा लाभ auraiya people of 14 villages received gharauni certificates under svamitva scheme ann Auraiya News: 'स्वामित्व योजना' से 14 गांव के लोगों को मिला घर का मालिकाना हक, अब इस सुविधा का मिलेगा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/c615ef1d94c978013acfdda3b1ddb5d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना (Svamitva Scheme) के तहत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगभग 10 लाख ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला दस्तावेज (ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाण पत्र) सौंपा गया. वहीं, औऱया जिले में भी सदर तहसील में स्वामित्व योजना के तहत 14 गांव के लोगों को उन का मालिकाना हक दिया गया. जिलाधिकारी ने आज ग्रामीणों ने उनका कागज सौंपा.
बैंक लोन के अलावा कई सेवाओं में मिलेगी मदद
स्वामित्व योजना का उद्देश्य गांवों में स्वामित्व विवाद को खत्म करना है. औरैया जनपद की तीनों तहसीलों में डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, एडीएम रेखा चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष ने 14 गांव के लोगों को घरौनी सर्टिफिकेट सौंपा. सरकार स्वामित्व योजना के तहत सभी 75 जनपदों में घरौनियां तैयार किए जाने का कार्य बड़ी तेजी से कर रही है. इस योजना का लाभ पाने वाले ग्रामीणों को घरौनी सर्टिफिकेट मिलने से काफी राहत मिलेगी. इससे उनके लिए बैंक से लोन पाना आसान हो जाएगा और अन्य जरूरी सेवा के लिए भी घरौनी के दस्तावेज काम आ सकेंगे.
UP News: यूपी में सीएम योगी की बड़ी सौगात, 34 लाख परिवारों को सौंपा घर
डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने इस दौरान बताया कि पहले तक ऐसी व्यवस्था नहीं थी कि किसी व्यक्ति के घर और उसकी आबादी का कोई रिकॉर्ड हो, लेकिन भारत सरकार की पहल और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमलोग सर्वेक्षण करवा रहे हैं. इसके तहत घरौनी बनाई गई है यानी कि इससे घर और उसमें रहने वाले लोगों की संख्या का भी रिकॉर्ड बन जाएगा.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)