(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auraiya News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 97 फीसदी काम हुआ पूरा, जुलाई के पहले हफ्ते में पीएम मोदी कर सकते हैं लोकार्पण
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम 97 फीसदी पूरा हो चुका है. यह दावा अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया है.
UP News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) औरैया जिले (Auraiya District) में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का जुलाई के शुरुआती सप्ताह में उद्घाटन कर सकते हैं. इसे देखते हुए अपर मुख्यसचिव अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेसवे पर चल रहे काम का जायजा लिया और अधूरे पड़े काम को 8 जुलाई तक पूरा किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने दावा किया कि एक्सप्रेसवे का काम 97 फीसदी पूरा हो चुका है, बाकी का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड ही नहीं पूरे यूपी का विकास होगा. इससे उद्योगों के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बुंदेलखंड ही नहीं चित्रकूट की सीमा तक गए एक्सप्रेसवे से मध्य प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा. अवनीश अवस्थी ने हाईवे पर काम कर रहे मज़दूरों के परिवार से मुलाकात की.
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लाभ मध्यप्रदेश के लोगों को भी मिलेगा. एक्सप्रेसवे का 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है, बाकी काम 8-10 जुलाई तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया, ' प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी 2020 को इसका शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री जी और उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का मार्गदर्शन मिला है. मुख्यमंत्री का विजन बुंदेलखंड के लोगों को एक बेहतर एक्सप्रेसवे देने का है. उसी कड़ी में यह बनकर तैयार है और जल्दी ही यह एक्सप्रेसवे यहां के लोगों के लिए उपलब्ध होगा.' उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने से यहां के लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी. इससे ना केवल टूरिज्म बल्कि औद्योगिकरण को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें -
Uttarakhand News: मंत्री और सचिव के बीच बढ़ी तकरार, अब अधिकारी की मांगी ACR तो कांग्रेस ने ली चुटकी