Auraiya News: पीएम मोदी का जबरा फैन, साइकिल पर 'जमशेदपुर टू दिल्ली' का बोर्ड लगाकर निकला मिलने
PM Modi Fan: पीएम मोदी के फैन फूल चंद्र लखरा ने 16 फरवरी से यात्रा शुरू की. फूल चन्द्र ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं और लाखों-करोड़ों में से एक हैं, वह देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.
Auraiya PM Modi Fan: आप ने आज तक कई क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्टर के साथ-साथ राजनेताओं के फैन तो बहुत देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक ऐसे फैन की दीवानगी के बारे में बताएंगे जो हजारों किमी की दूरी साइकिल से तय करता हुआ दिल्ली के लिए जा रहा है. पीएम मोदी के इस फैन ने झारखंड के जमशेदपुर से दिल्ली तक का सफर भी साइकिल से चुना है और उन्हें विश्वास है कि जब वह दिल्ली पहुंचेगा तो प्रधानमंत्री मोदी उससे जरूर मिलेंगे.
औरैया जिले के नेशनल हाईवे से गुजर रहा यह शख्स देखने में साधारण शख्स है, लेकिन इस शख्स की दीवानगी ऐसी है जिसे शायद लोग हंसी मजाक में लेते होंगे. शख्स की साइकिल पर एक नेम प्लेट है, जिस पर इंग्लिश में लिखा है, जमशेदपुर टू दिल्ली. एक तरफ तिरंगा झंडा है तो दूसरी तरफ बीजेपी का झंडा लगा हुआ है. बिल्कुल साधारण से दिखने वाले युवक का नाम फूल चन्द्र है जो हजारों किमी साइकिल से यात्रा कर दिल्ली जा रहे है.
16 फरवरी से शुरू की यात्रा
पीएम मोदी के फैन फूल चन्द्र ने कहा कि मेरे मन में पीएम मोदी हैं. जमशेदपुर से दिल्ली तक सिर्फ अपने मन मे बसे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए फैन फूल चंद्र लखरा ने 16 फरवरी से यात्रा शुरू की. फूल चन्द्र ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं और लाखों-करोड़ों में से एक हैं. साथ ही देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. यही वजह है कि विदेशों में भी उनका नाम हो रहा है. 16 फरवरी से उन्होंने यह यात्रा शुरू की है. पीएम मोदी से न मिलने की बात पर फूल चन्द्र थोड़ा मायूस जरूर हुए और कहा कि वह मिलेंगे की नहीं यह तो आगे पता लगेगा.
इससे पहले भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, जहां मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर भी एक डिम्पल यादव का फैन मिला था जो खुद उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहा था और अपने शरीर पर डिम्पल भाभी लिखवाकर चुनाव प्रचार किया था, जो लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बना था.
यह भी पढ़ें:-
Watch: चिता भस्म की होली के दौरान मणिकर्णिका घाट पर मारपीट, पुलिस ने डमरू दल के युवक को पीटा