Agnipath Protest: औरैया में पुलिस प्रशासन सतर्क, रेलवे स्टेशनों, हाईवे और बस अड्डों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
Protest Over Agnipath: सेना में भर्ती स्कीम के विरोध को देखते हुए औरैया पुलिस प्रशासन सतर्क है. यहां के सभी रेलवे स्टेशनों, हाईवे और बस अड्डों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
Auraiya News: देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर युवाओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. यूपी के भी कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई जगहों से ट्रेन जलाने, तोड़फोड़ और हिंसक घटनाओं की खबर देखने को मिल रही है. ऐसे में औरैया (Auraiya) जिला प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है. औरैया के एसपी (Auraiya SP Abhishek Verma) ने सुबह ही सभी रेलवे स्टेशनों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. इसके साथ ही उपद्रवियों पर पुलिस की टीम नजर बनाए हुए है.
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
औरैया जिला प्रशासन ने कल से ही सभी स्टेशनों, मुख्य मार्ग और बस अड्डों पर सुरक्षा को लेकर भारी फोर्स की तैनाती कर दी है. इससे पहले शुक्रवार को भी यहां के अछल्दा रेलवे स्टेशन कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, जिसकी खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां से प्रदर्शनकारियों को हटाना. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी तो पुलिस को देखते ही भाग गए वहीं दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
औरैया में इस तरह की और घटनाए देखने को न मिले इसे देखते हुए जिले में कई स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी अभिषेक वर्मा ने खुद अपनी फोर्स के साथ स्टेशनों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फफूंद स्टेशन पर पुलिस और आरपीएफ की टीम के साथ मिलकर ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से बात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. यहां अछल्दा और फफूंद स्टेशन पर कल से ही पुलसि का कड़ा पहरा देखने को मिल रहा है.
पुलिस का कहना है कि किसी भी अराजकता फैलाने वाले किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा. जिसको लेकर भी पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है. पुलिस फोर्स के साथ स्टेशनों पर आरपीएफ के जवानों को भी रेलवे प्रशासन ने हाई अलर्ट मोड पर रखा हुआ है.
ये भी पढ़ें-