Auraiya News Today: औरैया पुलिस और SOG ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशाखोरी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले चार लोगों को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (चरस) के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.


गिरफ्तार आरोपियों में से दो महिलाएं और एक पुरुष नेपाल के रहने वाले हैं और एक आरोपी औरैया जनपद का रहने वाला है. यह लोग नेपाल से मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने औरैया पहुंचे थे, इसी दौरान सभी को पुलिस ने पकड़ा लिया. तस्कर तस्करी करने और पुलिस से बचने के लिए अलग तरीका इस्तेमाल करते थे, जहां ये महिलाएं अपने साथ दुधमुंहे बच्चे को भी साथ लेकर चलती थीं.


मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
औरैया जिले के अजीतमल थाना पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सुचना पर 4 अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को 6 किलो 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग महिलाओं के साथ भारी मात्रा में मादक पदार्थो की तस्करी का सौदा करने थाना अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत हंसुलिया चौराहे के पास आने वाले हैं. 


इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार एसओजी और अजीतमल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और इंतजार करने लगे. कुछ ही देर में चारों तस्कर मौके पर पहुंच गए, इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजकुमार दुबे, प्रेम हजरा दुसार, पुनीता, गीता बताया.


चरस बेचने पहुंचे थे औरैया
पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 6 किलो 700 ग्राम चरस बरामद किया, इसके अलावा इनके पास से कैश भी मिला है. तस्करों ने बताया की वे लोग नेपाल से गोरखपुर और गोरखपुर से कानपुर होते हुए बस के जरिए औरैया चरस बेचने पहुंचे थे. पुलिस को शक न हो इसलिए ये सभी अपने साथ दुधमुंहे बच्चे को लेकर तस्करी करने पहुंचे थे. बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.


औरैया पुलिस अधीक्षक आभिजीत आर शंकर ने बताया कि  मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने आ रहे हैं, जिसको लेकिन अजीतमल पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया था. इस मामले दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.
 
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक आभिजीत आर शंकर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यह लोग नेपाल से मादक पदार्थ को लेकर औरैया में राजकुमार दुबे को बेचने आए थे. इन लोगो के पास से 6 किलो 700 ग्राम चरस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए राजकुमार के ऊपर पहले से ही हत्या का मुकदमा दर्ज है.


पुलिस अधीक्षक आभिजीत आर शंकर के मुताबिक, इन लोगों के तस्करी करने का तरीका अलग है. पुलिस और एजेंसियो से बचने के लिए यह दुधमुंहे बच्चे का इस्तेमाल करते है. यह सब एक परिवार की तरह सफर करते हैं, जिससे किसी को शक न हो. यह नेपाल से मादक पदार्थ को औरैया में तस्करी के लिए आए हुए थे.


ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की नेता आज कल...