Auraiya: औरैया जिले के एसपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इस पोस्ट में तीन युवकों पर पुलिसिया कार्रवाई का जिक्र किया गया है जो बिना नंबर प्लेट की मोडिफाईड बाइक लेकर घूम रहे थे. इस बाइक पर नंबर प्लेट की जगह भगवा प्लेट लगी थी जिस पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे' जिसके बाद औरैया पुलिस ने इन तीनों की ऐसी खातिरदारी की तीनों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. एसपी अभिषेक वर्मा ने इसे लेकर मजेदार ट्वीट किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वो पुलिसिया कार्रवाई की तारीफ भी कर रहे हैं.
औरैया के एसपी का मजेदार ट्वीट
एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि "औरैया पुलिस की नजर एक बाइक पर पड़ी जिसमें बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आए थे' उस पर बैठे युवकों को ये नहीं पता था कि यह सवारी आई तो सही, लेकिन जा नही पाएगी! यह तो वही बात हुई कि "राह में चलते मुलाकात हो गई जिससे डरते थे वही बात हो गई" इस पोस्ट के साथ उन्होंने तीनों युवकों की तस्वीरें भी शेयर की है हालांकि इन तस्वीरों में तीनों के चेहरे मॉर्फ कर उनकी पहचान को छुपा लिया गया.
पुलिस ने निकाली 'पाल साहब' की हेकड़ी
एसपी अभिषेक वर्मा ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें ये तीनों बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं एक ओर तस्वीर में जेल के अंदर उनकी खातिरदारी की जा रही है. इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी दी कि जो लोग अपराध करेंगे या लोगों को धमकाने की कोशिश करेंगे तो उसका अंजाम जेल की हवा होगा. बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर हनक दिखाने की कोशिश कर रहे तीनों युवकों पर पुलिसिया कार्रवाई के साथ एसपी का मजाकिया अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
औरैया पुलिस के ट्वीट का ये अंदाज भले ही आपको हल्का-फुल्का लग रहा हो लेकिन इसका संदेश एकदम साफ है कि अगर अपराधी को अपराध करने के बारे में सोच भी रहे हैं तो उससे निपटने के लिए पुलिस एकदम तैयार है. एसपी अभिषेक वर्मा के मजाकिया शब्दों के जरिए उन लोगों को भी चेतावनी देने की कोशिश की गई है जो जो बाइक, कार में इस तरह की पंक्तियां लिखकर अपना रसूख दिखाने की कोशिश करते हैं.