Auraiya Police: उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस और एसओजी की टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कई जनपदों की पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी. ये बदमाश लग्जरी कार से दूसरे जनपदों में जाकर चोरी जैसी घटनाओ के साथ सीनियर सिटीजन के एटीम बदलकर फ्रॉड कर घटनाओ को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए दोनों शातिर अपराधियो के ऊपर 20-20 हजार रुपये का इनाम भी था. बरेली, अलीगढ़ जैसे कई और जिलो की पुलिस को भी इनकी तलाश थी. 


पुलिस को इन बदमाशों के पास से कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं इसके साथ ही 315 बोर का कट्टा और एक कार भी मिली है. ये बदमाश इस कार से ही घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. औरैया पुलिस को मिली सटीक जानकारी के बाद पुलिस ने इन शातिर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही इनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


बुजुर्गों को बनाते थे अपना निशाना


पुलिस के मुताबिक ये शातिर बदमाश लोगों के खाली मकानों के साथ सीनियर सिटीजन को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे एटीएम बदलकर रुपये निकाल लेते थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये बदमाश फफूंद चौराहे की तरफ आ रहे हैं. मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग बढ़ा दी, जिसके बाद दोनों को फफूंद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया.


आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस


एसपी चारु निगम ने इन अपराधियों के बारे में बताया कि यह कासगंज जिले के रहने वाले बबलू और अजय है. जिनके ऊपर 20 मुकदमे दर्ज है और यह शातिर बरेली, कन्नौज, अलीगढ़ जैसे जिलो में कर चुके है. औरैया जिले में भी ये ऐसी ही किसी घटना को अंजाम देने की कवायद में थे, लेकिन एसओजी की टीम की सतर्कता से चेकिंग के दौरान इन लोगों को धर दबोचा गया है. 


पुलिस को इनके पास से मोबाइल कुछ नगदी चार अलग अलग बैंको के एटीएम एक 315 बोर का कट्टा सहित एक कार बरामद हुई है. इनकी तलाश में पहले भी पुलिस जुटी हुई थी और इलोक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लेने के साथ बैंक से डिटेल ली गई थी. इनसे पूछताछ की जा रही है साथ ही अन्य जिलों में भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'बीजेपी को मुस्लिम बर्दाश्त नहीं..', AMU को पाकिस्तान की जन्मस्थली बताने पर भड़के डॉ एसटी हसन