Auraiya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी जहां आर्टिफिशियल ज्वेलर्स की दुकान पर कुछ लोग सामान वापस करने आए और दुकानदार ने जब सामान वापस नहीं लिया तो उन्होंने मारपीट की. बाद में बदमाशो ने भरे बाजार में असलहे के दम पर बीच बाजार में दहशत फैलाते हुए फायरिंग कर दी. इसमें एक लड़की सहित 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. बाजार में हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. एसपी चारू निगम ने बताया कि फायरिंग के बाद 3 लोग घायल हुए हैं. भीड़ ने दो लोगों को मौके से पकड़ और पुलिस को सौंप दिया. साथ ही इन बदमाशों से और लोगों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र की लेडीज मार्केट मैं उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक बाजार में गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी. गोलियों की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों द्वारा किए गए फायर से बाजार से निकल रही एक लड़की सहित दो और लोगों के गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मार्केट में गोलियों चलने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
एसपी चारू निगम घटना की जानकारी लगते ही घायल से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची और घायल हुए लोगों की हालत को देखा. इसके साथ ही पूरी घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि संकट मोचन मन्दिर के पास एक आकाश नाम की आर्टिफिशियल ज्वेलर्स की दुकान है, जहां कुछ लोग 1 महीने पहले इस दुकान से सामान लेकर गए थे जिसको वह वापस करने आए हुए थे लेकिन जब दुकानदार ने सामान वापस नहीं किया तो कुछ लोगों ने पहले मारपीट की जिसके बाद फायरिंग कर दी. फायरिंग से 3 लोग घायल हो गए. दो लोगों को मौके से पकड़ लिया गया और उनसे और लोगों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-