Auraiya Thief Gang: उत्तर प्रदेश (UP) के औरैया जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है, जो पिछले कई महीनों से सिरदर्द बने हुए थे. आरोपी लग्जरी गाड़ी से बकरियों की चोरी कर लाखों में बेचा करते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार, एक कटर, नकद और एक कार भी मिली है. पकड़े गए तीनों बदमाशों के ऊपर पहले से आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इन लोगों से और भी पूछताछ कर रही है, जिससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
जिले के फफूंद थाना क्षेत्र की पुलिस को उस समय एक मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली, जब रात्रि चेकिंग के दौरान एक कार में तीन लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए थे. साथ ही कार में चार बकरे भी थे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वह कुछ भी सही जवाब नहीं दे पा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ और चेकिंग की तो उनके पास से एक अवैध तमंचा सहित चोरी के उपकरण बरामद हुए.
कार से गांव-गांव घूमते थे आरोपी
इसके अलावा तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह लोग अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनओं को अंजाम दे चुके हैं. कार से गांव-गांव जाकर मौका देख बकरों को उठा लेते हैं और उन्हें लाखों में बेच देते हैं. लोग इसलिए शक नहीं करते हैं क्योंकि वह कार से गांव में घूमते हैं और मौका देखकर वारदात को अंजाम दे देते हैं.
एडिशनल एसपी ने कही ये बात
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाह ने बताया कि रात में चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर पुलिस के हाथ लगे. यह गैंग पिछले कई महीनों से जिले में अलग-अलग थानों में घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पकड़े गए आरोपी शिवम, विशाल, अरुण है जो औरैया और इटावा जिले के रहने वाले हैं. यह लोग कार का इस्तेमाल कर गांव-गांव जाकर बकरा चोरी करते और उन्हें बेचा करते थे. इन लोगों पर पहले से ही लगभग आधा दर्जन मुकदमे लिखे हुए हैं. पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: रवि किशन की पहल पर रूस से गोरखपुर पहुंचा MBBS छात्रा का शव, आंत में संक्रमण की वजह हो गई थी मौत