UP Crime: औरैया में चोर गिरोह के 5 सदस्य पकड़ाए, आरोपियों में डॉक्टर शामिल, लूटकांड का भी हुआ खुलासा
Auraiya News: चोरी और लूटकांड का खुलासा करने में सफलता मिलने पर औरैया एसपी ने इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जांच में शामिल टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
UP Crime News: औरैया पुलिस को दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी लूट जैसी घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. आरोपी दोबारा जनपद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे. मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को एसओजी की टीम ने धर दबोचा. आरोपियों में भरत नाम का एक डॉक्टर भी है.
एसपी चारु निगम ने सफलता पर जांच में शामिल टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दिबियापुर थाना क्षेत्र में सेल्समैन की बाइक लूट ली गई थी.
बाइक और लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
बाइक लूट का आरोपी बदमाश शिवम भदौरिया को फफूंद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. शिवम भदौरिया के आपराधिक इतिहास का पता पुलिस लगा रही है. पुलिस ने अजीतमल थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का भी खुलासा कर दिया. जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि अंतर्राज्यीय गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा गया. पकड़े गए बदमाश अलग अलग जनपद के रहने वाले हैं. भरत नाम का एक बदमाश खुद को डॉक्टर बता रहा है.
अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों में डॉक्टर भी शामिल
पूछताछ में पता चला है कि खुद को डॉक्टर बतानेवाला बदमाश पहले भी जेल की हवा खा चुका है. आरोपियों के पास से कट्टा समेत चोरी की गई धातु की मूर्ति बरामद हुई है. एसपी ने जांच टीम में शामिल पुलिस की सराहना करते हुए 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि एसओजी टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए दो अलग अलग मामलों का खुलासा किया है.
पकड़े गए गिरोह के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया गया है. वारदात को अंजाम देने के लिए औरैया दोबारा आने की सूचना पर बदमाशों को पकड़ा गया है.