Auraiya: औरैया पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. ये अपराधी औरैया के साथ आसपास के कई जिलों में चोरी की घटनाओं के अंजाम दिया करते थे. इनके निशाने पर सुनसान ताल पड़े घर-मकान और मंदिर हुआ करते थे. जहां ये चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस को दो कार समेत लाखों की नगदी और हथियार भी बरामद हुए हैं. 


शातिर चोर गैंग का खुलासा


पिछले काफी समय से शातिर चोरों का ये गिरोह औरैया पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. बीते कई दिनों से यहां और आसपास के क्षेत्रों में हुई चोरी की कई घटनाओं ने लोगों को जीना मुहाल किया हुआ था. तमाम कोशिशों के बावजूद ये शातिर बदमाश पुलिस के चंगुल से बाहर थे और पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम रही थी.  ये एक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे जनपद में भाग जाते थे और वहीं दूसरी चोरी की वारदात करते थे. ये गिरोह इसी तरह एक जिले से दूसरे जिले और फिर तीसरे-चौथे जिले में चोरी की वारदात करता था. लेकिन उनका ये शातिर खेल ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और ये आखिरकार पुलिस के चक्रव्यूह में फंस ही गए.


कई जिलों में सक्रिय था गैंग


पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 8 बदमाश कन्नौज जिले के रहने वाले हैं और एक सदस्य सुधीर औरैया जिले दिबियापुर थानाक्षेत्र का रहने वाला है. ये गैंग चोरी को अंजाम देने से पहले रैकी किया करता था. इनके निशाने पर वो घर होते थे जिसके सदस्य या तो किसी काम से बाहर गए होते या वो घर खाली होता था. घरों के साथ मंदिर में रखे दानपात्र भी इनके निशाना पर हुआ करते थे. कुछ दिन पहले औरैया में काली माता के मंदिर में हुई चोरी की घटना को इसी गैंग ने अंजाम दिया था. इनकी फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. इन आरोपियों ने भी मंदिर में चोरी की बात को कुबूल कर लिया है. 


मुखबिर की सूचना पर धरे गए बदमाश


एसपी ने बताया कि बीते कई दिनों से जनपद में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं जिसको लेकर एडिशल एसपी संग कोतवाली की पुलिस इन लोगों की तलाश में थी. मुखबिर की सूचना पर पता चला कि ये सभी लोग दो गाड़ियों में चोरी के माल को बेचने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान दो गाड़ियों पर शक हुआ तो उनकी तलाशी ली गई.


नगदी और अवैध हथियार बरामद


पुलिस को इन लोगों के पास से चांदी के आभूषण एक लाख चालीस हजार की नगदी सहित अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपने काले कारनामों का सारा चिट्ठा खोल दिया.  पकड़े गए लोगों से पूछताछ हुई तो उन्होंने अपने काले कार का चिट्ठा खोल दिया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.