Auraiya News: औरैया पुलिस ने 'थन्डर स्ट्राइक ऑपरेशन' चलाकर 25 अपराधियों को दबोचा, भेजा जेल
Auraiya Police: इस ऑपरेशन के चलाने के बाद जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी सफलता हाथ लगी जिनमें करीब 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इनमें से कुछ बदमाशों के ऊपर इनाम भी बताए जा रहे हैं.
Thunder Strike Operation Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अपराध और अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने जिले में 'थन्डर स्ट्राइक ऑपरेशन' ऑपरेशन चलाया है. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अलग-अलग थाने से इनामियों के साथ कुल वांछित अपराधी और जिला बदर अपराधियों की धड़पकड़ के लिए 20 टीमें गठित की गई थीं, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 27 लोगों को पकड़कर एक साथ जेल भेजा है. औरैया पुलिस की ओर से यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है.
औरैया में अब अपराधियों की खैर नहीं
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां जिलो में अपराधियों के एनकाउंटर किए जा रहे हैं. औरैया जिले में भी अब अपराधियों की खैर नहीं है, जिसको लेकर औरैया जिले की पुलिस ने एक ऑपरेशन शुरू किया है. इस ऑपरेशन को नाम भी दिया है थंडर स्ट्राइक ऑपरेशन. इस ऑपरेशन की खास बात यह है कि इस जिले में कोई भी अपराधी पुलिस की निगाहों से अब बच नहीं सकता. एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस द्वारा 20 टीमें बनाई गई हैं, जिन्हें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बांटा गया है. इन टीमों का काम इतना ही है कि कौन सा अपराधी पहले से अपराध करके पुलिस की नजरों से बचा हुआ है या फिर कौन सा अपराधी जिला बदर है. जिला बदर होने के बाद भी वह जिले में रह रहा है या फरार चल रहे अपराधियों के ऊपर रखे गए 25000 के इनाम के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
इस ऑपरेशन के चलाने के बाद जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी सफलता हाथ लगी जिनमें करीब 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इनमें से कुछ बदमाशों के ऊपर इनाम भी बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया कि पर्यवेक्षण में जिले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सर्किल के सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया. जिसके तहत जिले के सभी थानों ने टीमें गठित कर बड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में फरार 25 वांछित और 3 जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इन थानों से पकड़े गए अपराधी
औरैया में जो अपराधी पकड़े गए हैं उनमें कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा (05 वारंटी), थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा (4 वारंटी, 10 वांछित), थाना बिधूना से (1 वारंटी), थाना एरवाकटरा से (1 जिला बदर ), थाना अयाना से (2 वारंटी), थाना अछल्दा से (1 जिला बदर ), थाना फंफूद से (1 जिला बदर ), थाना अजीतमल से (1 वांरटी), थाना बेला से (2 वारंटी) गिरफ्तार कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.