Auraiya Ancounter News: औरैया पुलिस की 25 हजार के इनामी अपराधी की गैंग के तीन अन्य साथियो के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमे गैंग के मुख्य आरोपी के पैर में गोली लग गई. अपने गैंग को फेमस करने के लिए गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर अकाउंट भी बनाए हुए थे. जिसमें लोगों को दहशत में लाने के लिए देशी तमंचों के साथ फोटो खींच कर अपलोड किया करते थे. यह गैंग लूट रंगदारी धमकी देने का काम करते थे. पुलिस को इस गैंग की काफ़ी दिनों से तलाश थी. जिसको लेकर एसपी ने थाने की फ़ोर्स के साथ साथ अपनी SOG टीम को भी लगाया था.


पुलिस ने बताया कि अपराध की यह गैंग लोगो को दहशत में रखने के लिए सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बनाए हुए है. जिसमे असलहों के साथ फोटो वीडियो डालकर लोगों में दहशत बनाते है. इस गैंग मे ज्यादातर युवा शामिल है जहाँ अपने  शौक पूरे करने के लिए यह लोग रंगदारी लूट धमकी व्यापारियो व राह चलते लोगों के साथ घटना को अंजाम दिया करते थे. 


पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी गिरफ्तार
मुखबिर की सुचना पर एसओजी टीम और थाने की फ़ोर्स दिबियापुर थाना क्षेत्र के प्लास्टिक सिटी रोड पर चेकिंग कर रहे थे. तभी कुछ संदिग्ध बाइक से आ रहे थे. जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की और भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए एक बदमाश के पैरों मे गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया. साथी को गोली लगता देख तीन अन्य साथियों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने घायल हुए श्याम बाबू को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वहीं पूछताछ में पता लगा की आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी था.


'अपराधियों की कई दिनों से थी तलाश'
इस पूरे मामले को लेकर एसपी चारू निगम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर SOG टीम वह थाने की फोर्स चेकिंग अभियान प्लास्टिक सिटी रोड पर कर रही थी. तभी चार संदिग्ध को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर कंचौसी की और फायरिंग करते हुए भागने लगे .जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जहाँ एक आरोपी के पैर में गोली लगी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर ही पुलिस को इन अपराधियों के पास से 4 तमंचा 8 जिंदा कारतूस एक बाईक 3 मोबाइल भी मिले. वहीं पूछताछ में पता चला कि ये वही अपराधी है जिनकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur Hit And Run News: गोरखपुर में तेज रफ्तार का कहर, तीनों लोगों को पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत, एक की हालत नाजुक