Auraiya Police: औरैया में यूपी पुलिस का गजब कारनामा सामने आया है, जहां पहले तो पुलिस (Auriaya Police) ने खुद ही आरोपियों को थाने से छोड़ दिया और अब उनकी तलाश में जुटी है. पुलिस के इस कारनामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला फिल्मी स्टाइल में थाने पहुंचकर गाड़ी में बैठे एएसपी की गाड़ी के सामने आकर उन्हें रोकती है, लेकिन वहां मौजूद दारोगा जब महिला को रोकते हैं तो दबंगई करते हुए महिला उस दारोगा की एक आईपीएस से बात कराती है, जिसके बाद धर्मपरिवर्तन के आरोप में पकड़े गए 4 युवकों को 151 की कार्रवाई के बाद छोड़ दिया जाता है.
ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और आनन फानन में तत्काल चारों युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और अब उनकी तलाश में लगी हुई है. वायरल हो रहे वीडियो की वजह से एक बार फिर औरैया पुलिस के इस कारनामे का चर्चा हो रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस
कहा जाता है कि अगर पुलिस अगर चाह ले तो फिर बेकसूर को अपराधी और अपराधी को बेकसूर बनाने में देरी नहीं लगती इसका जीता जागता सबूत औरैया में देखने को मिला है. इस वायरल वीडियो से इस पूरे मामले की पोल खुल गई है. दरअसल सहायल थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा धर्मपरिवर्तन कराए जाने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया और थाने लाई. लेकिन इन चारों के ऊपर कोई कार्रवाई होती इससे पहले ही एक महिला कुछ लोगों के साथ सहायल थाने पहुंच गई और थाने से वापस जा रहे एएसपी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद दारोगा को महिला की बात सुनने को कहा.
पुलिस ने आरोपियों को छोड़ा
इसके बाद महिला दारोगा के पास पहुंची और चारों आरोपियों को छोड़ने के लिए कहा. दारोगा ने जब ये कहा कि क्या कानून तुम्हारे हिसाब से चलेगा तो महिला ने कहा कि हां मेरे हिसाब से चलेगा. इसके बाद महिला ने एक आईपीएस अधिकारी को फोन लगाया और उनकी बात दारोगा से कराई. जिसके बाद दारोगा के सुर बदल जाते हैं और वो कहते हैं कि हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे बस इनको एसडीएम साहब के पास भेज रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चारों को 151 की कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया.
थाने के अंदर हुई इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद उच्चधिकारियो ने मामले का संज्ञान लिया. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले पर एएसपी शिष्यपाल ने कहा कि धर्मपरिवर्तन का एक मामला सामने आया है. जिसको लेकर सहयल थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: यूपी में अप्रैल-मई तक टल सकता है निकाय चुनाव, जानें- क्या हैं तीन प्रमुख वजह?