Bakrid 2022: बकरीद को लेकर औरैया में पुलिस का हाई अलर्ट, DM और SP ने लोगों से की शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील
Auraiya Police: औरैया जिले के जिलाधिकारी और एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल गस्त किया.
UP News: 10 तारीख को बकरीद को लेकर प्रशासन एक बार फिर हाई अलर्ट पर दिखाई दे रहा है. औरैया जिले के जिलाधिकारी और एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल गस्त किया. प्रशासन ने धर्म गुरुओं से मिलकर शांति व्यवस्था कायम रखवाने के लिए अपील भी की. इस दौरान प्रशासन ने लोगो से अफवाह पर ध्यान ना देने की भी अपील की. साथ ही माहौल खराब ना हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया से लेकर अराजकतत्वों पर भी निगाहें बनी हुई है. मुस्लिम धर्म गुरु ने भी मीडिया के माध्यम से अपने त्यौहार को शांति प्रिय बनाने की अपील की.
धर्मगुरुओं ने मिलकर शांति की अपील की
पिछले महीने कई जिलों में माहौल बिगड़ने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले के अधिकारियों को 10 तरीख को बकरीद के दिन हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं. इस सीलसीले में जिला प्रशासन धर्म गुरुओं से मिलकर त्यौहार को शान्ति तरीके से मनाने की अपील कर रहे हैं. औरैया जिले में बकरीद के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है जहां प्रशासन द्वारा आरजकतत्व वाले स्थानों पर बराबर ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है. तो वही भीड़भाड़ और दो समुदायों की आबादी वाले क्षेत्रों में जिला अधिकारी और एसपी बराबर गस्त कर रहे हैं. लोगों से भी शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की जा रही है. किसी भी तरीके की अफवाह को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ जिला अधिकारी और एसपी के द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा है.
शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने की अपील की
बकरीद का त्यौहार आते ही प्रशासन सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी द्वारा बराबर निर्देशित करते हुए कहा गया है कि शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए किसी भी तरह की अफवाह में न आए. माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की नजरे हैं, कोई भी अराजकतत्व अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उस को बख्शा नही जाएगा. मुस्लिम धर्म गुरु हाफिज अल्तमस चिश्ती ने बकरीद को त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाने और एक दूसरे का सहयोग करने के साथ-साथ गंदगी नहीं फैलाने की अपील की है.