Auraiya News: औरैया में दबंगों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर तीन युवकों को बुरी तरह पीटा, 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Auraiya Police: एसपी चारु निगम ने बताया कि हंसी मजाक में विकास सेंगर से कुछ कहासुनी हुई थी जिसके बाद बदमाशों ने विकास के घर पर हमला बोल दिया और तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें भर्ती कराया गया है.
Auraiya News: औरैया (Auraiya) में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है, जहां दो दिन पहले खुलेआम डबल मर्डर जैसी घटना को अंजाम दिया गया, तो वहीं दबंगों ने एक बार फिर पुलिस को चैलेंज करते हुए घर के अंदर घुसकर एक परिवार पर लाठी, काता, बल्लम और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया और घर में मौजूद तीन लोगों को बुरे तरीके से पीटा और लहूलुहान कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही एक व्यक्ति की हालत गम्भीर है. एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही दो लोगो को हिरासत में भी लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में छोटी सी बात को लेकर दबंगों ने घर मे घुसकर तीन युवकों पर हमला बोल दिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि दबंगों ने घर में घुसकर हम लोगों के साथ मारपीट की. साथ मे गृहस्थी का सामान भी तोड़ दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
सलेमपुर गांव के रहने वाले नवल सिंह ने बताया कि एक दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से बातों-बातों में उनकी बहस हो गई थी. जिसका बदला लेने के लिए वह लोग उनके घर में घुस आए. उन्होंने बताया कि नामजद लोगों द्वारा परिवार के सदस्यों को गालियां दी गई और लाठी, काता, बल्लम और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया. इतना ही नहीं दबंगों ने घर में रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान भी तोड़ दिया और जाते समय बाहर खड़े ट्रैक्टर और कार भी तोड़ दी. उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग गांव छोड़कर भाग जाने की धमकी भी दे रहे थे. साथ ही घायलों को औरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां डॉक्टर द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है.
10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी देते हुए एसपी चारु निगम ने बताया कि सलेमपुर गांव में सेंगर परिवार और पाल समाज रहता है, जहां गांव में पाल समाज की जनसंख्या ज्यादा है और प्रधान भी पाल है. वहीं एक दिन पहले हंसी मजाक में विकास सेंगर से कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सुबह कुछ लोगों ने पीड़ित विकास के घर मे हमला बोल दिया जिसमें तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर दी गई थी जिसमें 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वही दो लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:-