UP News: औरैया (Auraiya) पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने जिले में अपराध रोकने के लिए नई पहल की है. औरैया पुलिस ने खानपुर में गुंडा एक्ट (Gunda Act) के तहत चार अपराधियों के घर के बाहर ढोल बजवाए. इसके साथ ही माइक से मुनादी कर इन अपराधियों को छह महीने के लिए जिला छोड़ने की चेतावनी भी दी. पुलिस बल ढोल बजाने वालों के साथ जैसे ही खानपुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस ने गांव वालों को भी हिदायत दी है. 


दिसंबर तक गांव जिला न घुसने की चेतावनी


औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम और जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने अपराधियों पर लगाम के लिए जनपद में एक नई पहल की है. औरैया कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में गुंडा एक्ट के चार अपराधियों कपिल, अकील, जूली,गुड्डू को जिला बदर रहने की चेतावनी दी गई है. औरैया पुलिस ने इसकी मुनादी करवाई है. पुलिस ने अपराधियों के घर के बाहर ढोल बजवाया और माइक से उन्हें जिला छोड़ने की चेतावनी भी दी.


Gorakhpur News: गोरखपुर में प्लाई की फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का नुकसान, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू


इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए थे. कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि खानपुर निवासी चार लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई है जिन्हें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर किया गया है. ऐसे अपराधियों को जिला की सीमा छोड़ने के लिए उनके घरों के बाहर पहले नोटिस चस्पा किया गया था. मुनादी कराकर उन्हें चेतावनी भी दी गई है. उनके खिलाफ जून में मुकदमा दर्ज किया गया था और दिसंबर तक इन अपराधियों को जिला बदर रहने की मुनादी कराई गई है. 


ये भी पढ़ें -


UP: मदरसों में शिक्षकों की भर्ती के लिए TET होगा अनिवार्य, प्रस्ताव तैयार कर रही सरकार