(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auraiya: औरैया में बारिश से गिर गई दीवार तो फायर स्टेशन में घुस गया तालाब का पानी, लाखों का नुकसान
उत्तर प्रदेश के औरैया में बारिश के कारण दीवार ढह गई और तालाब का पानी फायर ब्रिगेड के ऑफिस में घुस गया. पानी घुसने से ऑफिस को लाखों का नुकसान पहुंचा है.
UP News: औऱया (Auraiya) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण फायर बिग्रेड (Fire Brigade) के दफ्तर की दीवार गिर गई जिससे तालाब का पानी अंदर भर गया जिसके बाद स्टेशन से दमकल की सभी गाड़ियों को बाहर निकाला गया. स्टेशन तालाब में तब्दील हो गया है और इसकी सूचना जैसे ही जिले की एसपी को लगी, वह मौके पर पहुंचीं. फायर विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक तालाब का पानी घुस जाने से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
पानी में बह गए दफ्तर के कागज
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों से अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. औरैया जिले में फायर बिग्रेड का दफ्तर तालाब बन चुका है, ऑफिस को इससे भारी नुकसान हुआ है. ऑफिस में रखे कंप्यूटर खराब हो गए हैं और कागजात पानी में बह गए हैं. फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बाहर निकाला गया है और नगर पालिका को सूचना दी गई है ताकि दफ्तर से पानी को निकाला जा सके. वहीं फायर बिग्रेड स्टेशन में पानी भरने की सूचना जैसे ही जिले की एसपी चारू निगम को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत को सूचना दी गई है और जल्द ही दफ्तर से पानी निकाला जाएगा.
दफ्तर के अंदर नहीं जा पा रहे कर्मचारी
उधर, फायर स्टेशन के एक कर्मचारी ने बताया रात में हुई बारिश से तालाब का पानी घुस गया जिससे करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. ऑफिस के अंदर रखे कंप्यूटर और कागज बर्बाद हो गए हैं. हर तऱफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. हम लोगों ने नगर पंचायत को सूचना दे दी है लेकिन सूचना देने के बाद भी कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है. हम लोग इंतजार कर रहे हैं, पानी भर जाने से कर्मचारी और अधिकारी ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
Watch: अखिलेश यादव पर ब्रजेश पाठक का शायराना अंदाज में पलटवार, कहा- ये झूठ और फरेब का जहर...