UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है, जहां 13 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. मामला जिले के दिबियापुर थाना (Dibiyapur Police Station) क्षेत्र है. रेप और हत्या का आरोप मृतक बच्ची के पिता ने अपने दामाद पर लगाया है. गांव में घटना से दहशत माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि बच्ची के शरीर पर खरोंच के साथ काटने के निशान भी मिले हैं.


पुलिस ने बताया कि बच्ची की मारपीट की गई थी. उसकी हत्या गला दबाकर की गई या फिर कोई और वजह है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी. बच्ची अपनी बहन के घर पिछले एक महीने से रह रही थी. वह एक शादी कार्यक्रम में आई हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है लेकिन रेप की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलने की बात कही है.


'बड़ी बेटी का आया था फोन'


मृतका के पिता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है. उन्होंने बताया, "मेरी बेटी पिछले एक महीने से अपनी बहन के घर रह रही थी. हम अपनी बड़ी बेटी के घर छोड़ गए थे. मेरी बेटी का फोन आया कि पापा आप जल्दी घर आ जाओ, बच्ची खत्म हो गई है. जब यहां आया तो पता लगा कि मेरे दामाद ने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया और उसकी हत्या कर दी. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और मेरे दामाद को गिरफ्तार कर लिया. हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."


एडिशनल एसपी ने क्या बताया?


वहीं घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी दिगम्बर कुशवाह ने बताया कि सुबह एक सूचना मिली थी कि एक बच्ची की हत्या कर दी गई है. घटनास्थल पर थाना पुलिस और मैं खुद साथ पहुंचा तो पता लगा कि बच्ची अपनी बहन के घर एक महीने से रुकी हुई थी. जब बॉडी को देखा तो उसके शरीर पर खरोंच और काटने के निशान थे. साथ ही कुछ मारने-पीटने के भी निशान थे. इसकी हत्या गला दबाकर की गई या फिर किसी और से, इसकी वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता ने बताया कि बेटी के साथ बुरा काम किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Kanpur Murder Case: पति करता था मारपीट तो पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर कर दी हत्या, बचने के लिए टंकी पर चढ़ी, अब पहुंची जेल