Auraiya News: औरैया जिले में एक बार फिर एक बेटी की शादी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई. शादी से महज दो दिन पहले दूल्हे के घर वालों ने दहेज में चार पहिया की गाड़ी डिमांड कर दी लेकिन जब लड़की का पिता उस डिमांड को पूरा नहीं कर पाया तो 10 मई को लड़की के दरवाजे पर बारात नहीं आई. शादी टूटने के मामले में लड़की के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है साथ ही लड़की ने भी मंगेतर पर रेप के आरोप लगाये हैं.


लड़की के पिता बेटी की शादी के लिए काफी खर्च कर चुके हैं. सारी खुशियों को दहेज का ऐसा ग्रहण लगा कि अब शादी वाले घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. बेटी के हाथ पीले करने के लिए पिता ने जीवन भर की पूंजी खर्च भी कर दी लेकिन इसके बावजूद दहेज लोभी दूल्हे व उसके परिवार का दिल नहीं पसीजा. अब दुल्हन के पिता ने न्याय की गुहार पुलिस से लगाई है.


10 मई को थी शादी


सूरज प्रसाद ने बिधूना कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी बेटी की शादी 10 तारीख को सौरिख जिला कन्नौज से प्रमोद कुमार के बेटे अंकित के साथ तय हुई थी. 10 मई को बारात आनी थी लेकिन प्रमोद कुमार ने दहेज में महंगी कार एवं नगदी की मांग की और डिमांड पूरी नहीं होने पर दो दिन पहले 8 तारीख को बारात लाने से मना भी कर दिया था.


पिता ने पहले ही खर्च कर दिये लाखों रुपये


लड़की के पिता ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि मैंने अपनी बेटी की शादी कन्नौज जिले में सौरिख कस्बे के रहने वाले अंकित से तय की थी जिसके बाद वरीक्षा में ढाई लाख रुपए दिए व 15, 000 का सामान दिया था. गोद भराई में एक लाख नगद व बाद में 3 लाख रुपए भी दिए. RTGS से 50,000 रुपए दिए. बाद में तिलक में करीब साढ़े तीन लाख रुपए व नगद सामान दिया लेकिन इसके बाद भी इन लोगों का लालच कम नहीं हुआ और शादी से महज दो दिन पहले एक कार और रुपयों की डिमांड कर दी नहीं देने पर बारात न लाने की धमकी दी.


लेकिन पीड़ित पिता को यह नहीं पता था कि दहेज लोभी सच में इन की मांग न पूरी होने पर  बारात नहीं लाएंगे जबकि बेटी की शादी को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी थीं घर में रिश्तेदार थे और गेस्टहाउस में खाने के साथ-साथ पूरी व्यवस्थाएं थी जब बारात नहीं आई तो पीड़ित पिता ने  पुलिस में तहरीर दी जिसके बाद तत्काल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.


इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी ने कहा कि इस शादी के न होने की वजह गलतफहमी है. हालांकि लड़की के बयान के आधार पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लड़की ने लड़के के ऊपर रेप का आरोप भी लगाया जिसको लेकर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


 Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम


UP Corona Update: तीन जिलों में हैं 66% एक्टिव केस, नोएडा में सबसे ज्यादा हैं संक्रमित तो लखनऊ में ये है हाल