Auraiya Accident: यूपी के औरैया जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक बार बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां झांसी की ओर से आ रहा एक डंपर ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई, जबकि उसका हेल्पर बुरी तरह घायल हो गया ये हादसा इतना भयानक था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को हटाया, तब कहीं उसमें फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को निकाला गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. 


औरैया जिले के मिहोली समीप बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां झांसी से डंपर चालक तिर्वा की ओर जा रहा था. शहर कोतवाली में मिहोली के पास आगे खड़ा ट्रक में पीछे से जा घुसा. टक्कर की वजह से डंपर के आगे का हिस्सा ट्रक में बुरी तरह फंस गया. इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को हटाया, जिसके बाद उसमें फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को बाहर निकाला गया और आनन फानन में उन्हें एंबुलेंस के जरिए औरैया के 50 शैया अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने डंपर चालक राणा खान को मृत घोषित कर दिया जबकि हेल्पर लल्लाके पैर में ज्यादा चोट आने की वजह से उसे सैफई के अस्पताल रेफर कर दिया गया. 


ब्रेक नहीं लग पाने की वजह से हुआ हादसा


घटना के बारे में जानकारी देते हुए हेल्पर लल्ला ने बताया कि वो झांसी से तिर्वा जा रहे थे. इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ढलान ज्यादा होने की वजह से गाड़ी में ब्रेक नहीं लग पाया और डंपर सीधा आगे खड़े ट्रक में घुस गया. 


इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि एक एक्सीडेंट का केस आया था जिसमें दो लोगों को अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों ने दोनों को शुरुआती मेडिकल ट्रीटमेंट दिया, इस बीच इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है जिसकी वजह से उसे सैफई रेफर कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: रामचरितमानस विवाद पर सपा में अंतर्कलह, पल्लवी पटेल ने उठाए स्वामी प्रसाद मौर्य पर सवाल