Auraiya News: औरैया जिले में एक यातायात की अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. यह घटना तब देखने को मिली जब यातयात सीओ व टीआई यातायात संचेतना का कार्यक्रम संचालित कर लोगों को यातयात के नियमों का पाठ पढ़ा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ एक बाइक से सात लोग बैठकर घूम रहे थे. यहां तक कि बाइक चलाने वाला युवक न ही हेलमेट लगाए था न किसी नियम को मानता दिख रहा था. यह देख चौराहे पर मौजूद पुलिस के होश उड़ गए और बाइक को रोक कर उसका चालन काटा और समझा कर छोड़ दिया.
दरअसल, औरैया जिले में एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. औरैया जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वीडियो में एक युवक अपनी बाइक पर खुद हेलमेट न लगा कर और 7 लोगों के साथ बैठकर सफर करते दिख रहा है. वहीं बाइक पर सभी मासूम बच्चे बैठे है जिनकी जान की कीमत शायद इन महाशय को भी नही पता है. यह नजारा देख चौराहे पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस के होश उड़ गए और बाइक को रोक कर चालान कर दिया और सभी को उतार कर उन्हें एक साथ बाइक पर न जाने से रोका. वहीं यह वीडियो वायरल होने के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस चला रही यातायात जागरुकता अभियान
वहीं यह तस्वीर तब देखने को मिली जब सदर औरैया में यातायात संचेतना का कार्यक्रम यातयात सीओ व ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा था. समाज के लोगों को यातयात के नियमों के बारे में बताया जा रहा था कि अगर आप बाइक से हैं तो किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिसमें बाइक चलाने वाले चालक को हेलमेट जरूरी है. इसके साथ वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन करना जरूरी होता है. वहीं कार चालको के लिए सीट बेल्ट का होना कितना जरूरी है क्योंकि जीवन अनमोल है.
डिप्टी एसपी ट्रैफिक सुरेंद्र नाथ यादव ने
डिप्टी एसपी ट्रैफिक सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चत करने के लिए और लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए यातायात संचेतना का कार्यक्रम बहुत मददगार है. इसको हमारे ट्रैफिक टीआई द्वारा और स्टाफ के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार चलाया जा रहा है. जिससे लोगों में जागरुगता हो, बच्चों को गाडियां चलाने को न दी जाए, हेलमेट सीट बेल्ट का इस्तेमाल किया जाए. इन सारी बातों को प्रसारित किया जा रहा है, ये कार्यक्रम औरैया के हर महोल्लों में कराया जा रहा है.