UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) में पुलिस ने बांदा (Banda) के एक व्यवसायी से 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है और इसे लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सत्ताधारी सांसद के खिलाफ पुलिस कर रही एफआइआर, चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ, थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल, वाह रे वाह बीजेपी की डबल इंजन सरकार.
गौरतलब है कि एसपी चारू निगम ने बताया था कि बांदा के रहने वाले सर्राफा व्यापारी मनीष सोनी उर्फ सागर 6 जून को अपनी क्रेटा कार से औरेया जा रहे थे. उनके साथ मामा का लड़का रवि सोनी और भाभी सोनाली सोनी के अलावा उनकी बेटी अशी थी. वह बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे से जा रहे थे. गाड़ी ड्राइवर जगनन्दन पाल चला रहा था. औरैया जिले में एंट्री करते ही दोपहर में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी के पास खड़े चार लोगों ने हाथ देकर गाड़ी रुकवा ली.
दो दिन बाद होना था चांदी का बंटवारा
एसपी ने आगे बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति सादे कपड़े पहने थे, जबकि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहने था और पिस्टल लगाए था. एक सिपाही की वर्दी पहने था. कॉन्स्टेबल के हाथ में कार्बाइन थी. इन कथित पुलिसकर्मियों ने दो नंबर की चांदी की जानकारी होने पर फर्जी चेकिंग की थी, जब व्यापारी ने सही कागजात नहीं दिखाए तो सभी को डराया धमकाया. इसके बाद गाड़ी में रखे दो बैग, जिसमें चांदी के 30 टुकड़े थे. सभी को अपने साथ लेकर गए.
हेड कॉन्स्टेबल अभी भी फरार
इस लूटकांड में शामिल हेड कॉन्स्टेबल अभी भी फरार है. कानपुर देहात और औरैया जिले की पुलिस ने भोगनीपुर कोतवाली में छापा मारकर इंस्पेक्टर के आवास से लूटी हुई 50 किलो चांदी भी बरामद की. औरैया एसपी चारू निगम ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए एसपी कानपुर देहात को पत्र लिखा गया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में क्या सपा-आरएलडी का होगा गठबंधन? जानें- जयंत चौधरी की प्रतिक्रया?