UP Crime News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मामला दिबियापुर थाना (Dibiyapur Police Station) क्षेत्र के पुराने दिबियापुर का है, जहां बुजुर्ग दंपती की हत्या की खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के दो और बेटों से पूछताछ की. दोनों ने हत्या का आरोप बड़े भाई पर लगाते हुए इसके पीछे की वजह जमीन विवाद को बताया. घटनास्थल पर पहुंची एसपी चारु निगम (Charu Nigam) ने आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए टीम गठित की है.


घटना की जानकारी पुलिस को मृतक के बेटों ने दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से हत्या को लेकर पूछताछ की. पुलिस को मृतका के दो बेटों ने बताया, "उनके बड़े भाई को जमीन का हिस्सा नहीं मिला था. पिता ने हम दोनों भाइयों के नाम जमीनी मकान कर दिए थे. इस वजह से आए दिन झगड़ा हुआ करता था. बड़े भाई इस हद तक जा सकते हैं, इसका अंदाजा नहीं था. घटना से गांव में सन्नाटा है तो वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हत्या वाली जगह को पुलिस ने सीज कर दिया है और हत्या के पीछे की और वजह भी तलाश रही है.


कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या


दूसरी तरफ घटनास्थल पर खुद एसपी चारु निगम पहुंची और मृतक के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों से पूछताछ की. इसके बाद एसपी ने बताया कि हत्या का आरोप मृतक के बेटे ने अपने भाई पर लगाया है. पुराने दिबियापुर गांव के रहने वाले श्यामलाल के बेटे सर्वेश ने पुलिस को बताया कि वे तीन भाई रमाकांत, उमाकांत और सर्वेश हैं. इनमें से इनके बड़े भाई रमाकांत ने अपने पिता श्यामलाल और मां रामजानकी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. तीनों भाई एक ही मकान में रहते थे.


अक्सर होता था विवाद


सर्वेश ने पुलिस को बताया कि पहले हुए विवाद के बाद पिता ने चार बीघा खेती की जमीन उसके और उमाकांत के नाम पर कर दी थी. इसी वजह से रामकांत को कोई खेती न मिलने की वजह से वह अक्सर विवाद करता था. रात को भी छप्पर में, जहां गाय-भैंस बंधी हुई थी, उधर ही दोनों लोग लेटे हुए थे, इस बात का फायदा उठाते हुए रमाकांत ने माता-पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. चारु निगम ने कहा कि मेरी ओर स टीम लगाई गई है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी और तब ही पता लग सकेगा कि हत्या के पीछे की वजह जमीनी विवाद था या और कोई वजह. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है.


ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस को 'पोटैशियम साइनाइड' बताने पर बवाल, प्रमोद कृष्णम बोले- 'बिहार के शिक्षा मंत्री को...'