Auraiya: थाने ले जाने के बाद बिगड़ी युवक की तबीयत, परिवार ने लगाया हिरासत में प्रताड़ना का आरोप
Auraiya News: औरैया की दिबियापुर थाने की पुलिस और रिटायर्ड फौजी का परिवार एक दूसरे के आमने-सामने आ गया है. परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं जबकि पुलिस आरोपों को गलत बता रही है.
Auraiya Crime News: औऱैया (Auraiya) में एक रिटायर्ड फौजी ने पुलिस पर उनके बेटे को थाने में टॉर्चर (Torture) करने के आरोप लगाए हैं. इस युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका कहना है कि चोरी के मामले में बेटे को जबरन थाने ले जाया गया और फिर उसकी साथ मारपीट की गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि एसपी चारू निगम (SP Charu Nigam) ने इस आरोप को गलत करार दिया है. उनका कहना है कि युवक नशे का आदी है इसलिए हालत बिगड़ी.
युवक से मिलने के लिए उसके परिजन अस्पताल पहुंची. इसके बाद एसपी चारू निगम भी अस्पताल पहुंची. यह मामला दिबियापुर थाने के उधोपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक मकान में चोरी हुई थी और चोरी की शक में अतुल सिंह को पुलिस पकड़कर ले गई थी जिसके बाद से उसकी हालत बिगड़ने लगी. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इसकी जानकारी परिजनों को लगने पर वे भी अस्पताल पहुंचे. अपने बेटे की हालत देखकर रोने लगे. उन्होंने बताया कि दिबियापुर के थानाध्यक्ष राकेश शर्मा दो सिपाही के साथ आए थे और मेरे बेटे को लेकर बुरी तरह पीटा. उसकी हालत मरणासन्न बना दी.
चारू निगम ने पीड़ित परिवार के आरोपों को बताया झूठा
उधर, इस पूरे मामले को लेकर एसपी चारू निगम का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. चारू निगम ने कहा कि युवक को नशे की लत थी. बीते कुछ दिनों पहले दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया था. जिसको लेकर पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी, जिसके बाद थाने में बैठा युवक की अचानक हालत बिगड़ गई, मुंह से झाग निकलने लगा क्योंकि युवक नशे का आदी था लेकिन जिस दिन थाने ले जाया गया उसने नशा नहीं किया था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस पर लग रहे आरोप बेबुनियाद हैं. युवक के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की गई है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं-
BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने की मुलायम सिंह यादव के लिए भारत रत्न की मांग, सरकार से की ये अपील