UP News: औरैया एसपी चारु निगम (Charu Nigam) का एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह रात को अकेले बिना वर्दी के  हाईवे पर खड़ी पिकेट और ड्यूटी पॉइंट पर लगाई गई पुलिस की जांच करती दिख रही हैं. साथ ही एक गाड़ी का पीछा एसपी ने तब खुद किया जब लखनऊ नंबर की गाड़ी उनकी गाड़ी को ओवर टेक कर निकल गई. एसपी ने उस गाड़ी का पीछा कर उसे रुकवाया और गाड़ी के कागज चेक कर उसे समझाया. वहीं रात को एसपी के इस रूप को देख पुलिस विभाग में चर्चा तेज है.


पहले भी चेक की थी पुलिस की सक्रियता


एसपी चारु निगम ने आम महिला बनकर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी. तब तत्काल प्रभाव से डायल 112 के सिपाही दारोगा मौके पर पहुंचे थे लेकिन उस समय इस वीडियो में एसपी की सोशल मीडिया पर कहीं तारीफ हुई तो कहीं उन्हें ट्रोल किया गया. जनपद में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठाए जा रहे थे जिसको लेकर एक बार फिर एसपी ने अपनी खुद की पुलिस की जांच करने के लिए अलग तरीका निकाला. वह देर रात ट्रैक शूट पहनकर एक साधारण महिला के रूप में निकलीं.


तेज रफ्तार कार की डायल 112 पर की शिकायत


एसपी की गाड़ी को एक तेज रफ्तार कार ने तेजी से ओवर टेक किया. एसपी ने उस गाड़ी का पीछा किया और ओवर टेक कर गाड़ी को पकड़ लिया जबकि एसपी ने इस की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसपी ने युवक को गाड़ी से बाहर निकाला और गाड़ी को चेक करते हुए कागज मांगे. इसके साथ ही गाड़ी को तेजी से ओवर टेक करने पर उससे पूछताछ में कुछ संदिग्ध न मिलने पर एसपी ने उसे जाने दिया. इससे पहले भी एसपी चारु निगम ने पुलिस की व्यवस्था को खुद परखा था. 


ये भी पढ़ें-


Haryana News : फूड सप्लीमेंट की आड़ में चल रही थी कैंसर की नकली दवा बनाने की फैक्ट्री, डॉक्टर-इंजीनियर गिरफ्तार