Auraiya News: औरैया जिले में मंकीपॉक्स के लक्षण से ग्रसित पहला मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों किट पहनकर मरीज को चेक किया साथ ही सैंपल भी लिया. वहीं लक्षणों को देखते हुए सैम्पल को जांच के लिए भेजा दिया गया है. जांच के बाद ही कन्फर्म होगी की आखिर यह कौन सी बीमारी है. मगर डाक्टर के स्वयम  प्रथम दृष्ट्या मानते हुए कहना है कि लक्षण मंकीपॉक्स की बीमारी ही जैसे दिख रहे हैं. वहीं महिला कई दिनों से बुखार से भी ग्रसित है. बुखार कम न होने और बीमारी ज्यादा बढ़ने पर सरकारी अस्पताल में महिला अस्पताल में आई थी. डॉक्टरों ने महिला को बचाव के साथ घर पर रहने की सलाह देते हुए घर भेजा दिया.


औऱया जिले के बिधूना स्वास्थ्य केंद्र का मामला सामने आया है जहा बिधूना कस्बे की  जवाहर नगर की रहने वाली एक महिला को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था. वह प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करा रही थी. जब आराम नही मिला तब उसने कई चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन तबियत सही नही हुई और बिगड़ती गई जिसके बाद वह स्वास्थ्य केंद्र पहुची जहा डॉक्टर को महिला के शरीर पर छोटे-छोटे पके हुए मंकी पॉक्स जैसे दाग दिखे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीएमओ के निर्देश पर डॉक्टर ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना  सीएचसी में महिला का सैंपल लेने के लिया. वही डाक्टरो ने महिला को होम आइसोलेट रहने की सलाह दी.


बिधूना सीएचसी अधीक्षक ने दी ये जानकारी


बिधूना सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि महिला में संभावित मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने पर उनका सैंपल लेकर तत्काल एक स्वास्थ्य कर्मी को केजीएमयू लखनऊ भेजा गया. महिला को होमआइसोलशन में रहने की सलाह दी गई है.किसी के संपर्क में न आने और सामने से बात न करने की भी सलाह दी गई है. रिपोर्ट के आधार पर महिला के शरीर में चिकन पॉक्स के लक्षण होना पाया गया है. महिला के हाथ व पैरों में अधिक दाने हैं पर चेहरे पर नहीं हैं. मंकी पॉक्स होने पर चेहरे, हाथ-पैर व तलवे समेत शरीर के अन्य जगहों पर दाने होते हैं. इसके साथ ही बुखार भी आता है. महिला को दवा देकर घर भेज दिया है.


ये भी पढ़ें-


Meerut कॉम्पलेक्स में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस, दिए जांच के आदेश


हर चुनाव के बाद सपा गठबंधन में हो रहा 'तलाक', बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने में फेल हो रहे अखिलेश यादव