UP Politics: औरैया (Auraiya) पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने 2000 की नोटबंदी पर कहा कि बीजेपी करप्शन का नया तरीका निकाल रही है. वोटर लिस्ट की तरह बीजेपी का करप्शन देखने को मिलेगा. हेट स्पीच केस में आजम खान को कोर्ट से मिली रिहाई पर सपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने उम्मीद जताई कि आजम खान के साथ अदालत आगे भी इंसाफ करेगी. सरकार ने उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं. उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना खिलाड़ियों के पदक गंगा में विसर्जित करने पर निशाना साधा.


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल


सपा प्रमुख ने कहा कि शांतिपूर्ण धरने पर बैठी बेटियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देनेवाली बीजेपी बेटियों को अपमानित कर रही है. उन्होंने चुनावी लाभ के लिए नारा उछालने का आरोप लगाया. देश में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के महासंग्राम में बीजेपी सरकार के वादों को  जनता जरूर परखेगी. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने सबसे ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा किया है.


सड़क हादसे में सपा कार्यकर्ता समेत पांच की मौत पर दी श्रद्धांजलि


रजिस्ट्री को देखकर कहा जा सकता है बीजेपी भूमाफिया पार्टी बन गई है. दो दिन पहले सड़क हादसे में सपा कार्यकर्ता सहित परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी. सपा प्रमुख कार्यकर्ता राहुल सविता के घर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने गांव शेखुपुर पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कई मुद्दों का जवाब बेबाकी से दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर करारा वार किया. सपा प्रमुख ने पुलिस महकमे को सबसे करप्ट विभाग बताया. 


Wrestlers Protest: 5 जून को अयोध्या में होने वाली पंचायत पर बोले राकेश टिकैत, कहा- बच्चियों के आरोपों का संत महात्मा दें जवाब