Auraiya News: यूपी के औरैया जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां के थाना फफूंद के जुआ गांव में सैकड़ों बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई. इसी बीच अपनी फसल को बचाने के लिए एक किसान ने खौफनाक कदम उठा लिया वो धधकते खेत में अपना ट्रैक्टर लेकर घुस गया. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर भी उसकी चपेट में आ गया और फिर किसी तरह कूदकर उसने अपनी जान बचाई.  

 

किसानों की फसल में लगी भीषण आग

औरैया के जुआ गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. जिसमें कई किसानों की सैकड़ों बीघा खेती जलकर राख होने लगी. 4 दिनों से एक के बाद एक गेहूं की खड़ी फसलों में आग लग रही है. जनपद में 300 से ज्यादा बीघा फसल जलकर राख हो चुकी है लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने रोंगटे खड़े कर दिए. जिस किसान ने साल भर मेहनत की फसलों को बड़ा किया और जब फसल पकी काटने का वक्त आया तो जलती फसल को देख नहीं पाया. संजय अग्निहोत्री नाम के किसान ने जब आग को अपने खेतों की ओर बढ़ते देखा तो उससे रहा नहीं गया और वो ट्रैक्टर लेकर तेज आग में घुस गया. 

 

धधकते खेत में ट्रैक्टर लेकर घुसा किसान

संजय को ऐसा करता देख पुलिस वालों और ग्रामीणों ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन संजय ने किसी की बात नहीं मानीं और ट्रैक्टर लेकर खेतों में आग बुझाने के लिए घुस गया. आग इतनी तेज थी कि जैसे ही ट्रैक्टर खेतों में घुसा आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद संजय ने वहां से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. जिला प्रशासन की ओर से किसानों के मुआवजा दिलाने की बात की जा रही है, लेकिन क्या मुआवजा उनकी मेहनत के जल जाने का दर्द कम कर पाएगा ये कहना मुश्किल है. 

 

ये भी पढ़ें-