Auraiya News: औरैया जिले (Auraiya) में उस समय पुलिस विभाग में अफरा तफरी का माहौल बन गया जब डायल 112 पर एक युवक ने यह सूचना दी कि 12 घंटे के भीतर थाना दिबियापुर को बम से उड़ा दिया जाएगा. सूचना देने के बाद जनपद पुलिस में उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद की कई थाने की फोर्स सहित एसओजी टीम ने रेलवे स्टेशन से लेकर थाने में चेकिंग करते हुए थाने में खड़े लावारिस वाहनों सहित कई जगहों पर चेकिंग की. वहीं सर्च के लिए डॉग स्क्वायड इटावा व झांसी से एस चेक भी बुलाई गई. धमकी के बाद पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पुलिस पकड़े गए आरोपी को शराबी बता रही है, लेकिन मीडिया से युवक को दूर रखा गया है.
औरैया जिले की पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब एक युवक ने डायल 112 पर फोन किया और धमकी भरे अंदाज में बोला मैं अफगान खान गली नंबर 49 दिबियापुर कस्बे का रहने वाला हूं, मैं 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाने को बम से उड़ा दूंगा. इतनी सूचना देने के बाद फोन को कट कर दिया और स्विच ऑफ कर लिया. पुलिस ने फोन पर मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रूप से कई थानों की फोर्स सहित एसओजी की टीम को थाने में अलर्ट मोड पर रखते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया. जहां पर थाने में खड़ी कंडम गाड़ियों से लेकर थाने की पूरी तरीके से सर्च अभियान किया. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग भारी फोर्स के साथ की गई. वहीं इटावा और झांसी से भी चेकिंग के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया.
अफगान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
वहीं एसओजी की टीम की कड़ी मेहनत से महज 4 घंटे के भीतर झूठी सूचना देने वाले आरोपी अफगान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिसको लेकर एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक शराब के नशे में है और फर्जी सूचना बम की डायल 112 पर इसने दी थी.
एडिशनल एसपी दिगम्बर कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति द्वारा 112 पर कॉल करके ये सूचना दी गई कि मैं अफगान खान दिबियापुर का रहने वाला हूं, उधर से जब पूछा गया कि आपकी क्या समस्या है, तो इसके द्वारा कहा गया कि मैं 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाने को बम से उड़ा दूंगा, उसके बाद इसने फोन काट दिया और अपना फोन ऑफ कर दिया. इस सूचना को सीरियसली लेते हुए मेरे द्वारा पूरे थाने को सर्च करवाया गया, साथ ही साथ रेलवे स्टेशन को भी सर्च कराया गया, कुछ नहीं मिला. साथ ही हमारी एसओजी टीम और पुलिस की सहायता से फोन बंद होने के बाद भी सर्च करते हुए उसको पकड़ लिया गया. पूछताछ में पता चला कि ये शराब पीने का आदी है और झूठी शिकायत करने का आदी है.