Dead Body in Yamuna: एक दिन पहले यमुना नदी का पानी उफान पर था. नदी किनारे बसे गांव के मुख्य रास्ते भी बंद हो गए थे. आज यमुना का जल स्तर जैसे ही कम हुआ नदी में दो अज्ञात शव तैरते मिले. एक शव इटावा जिला चला गया तो दूसरा शव औरैया जनपद में झड़ियो में फंस गया. ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. डिप्टी एसपी मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की शिनाख्त में करने में जुट गई.


ग्रामीणों ने देखा शव


औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव सिकरोडी के पास यमुना नदी में दो अज्ञात शव तैरते मिले जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला. वहीं दूसरा शव इटावा क्षेत्र में बहता हुआ निकल गया. हालांकि दोनों शव की पहचान नहीं हो सकी क्योंकि दोनों ही शव दूसरे जिले के लग रहे हैं और यमुना नदी में बहते हुए आए हैं. एक दिन पहले यमुना का जल स्तर बढ़ा हुआ था.


यह किनारे बसे गांव के लोगों के लिये मुशीबत बनी हुई थी. वहीं आज अचानक यमुना का जल स्तर कम हुआ तो गांव के लोगों ने यमुना में दो बहते शवों को देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स सहित मौके पर डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार भी पहुंचे. जल स्तर अधिक होने के चलते गोताखोरों ने नाव की मदद से शव को बाहर निकाला.


पुलिस जांच में जुटी


शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि शव ज्यादा दिन पुराना नहीं था जिसे किसी ने शव को नदी में फेंका है. एक शव नदी का बाहव अधिक होने के चलते इटावा की ओर चला गया जिसकी जानकारी लगते ही इटावा पुलिस ने भी शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों शवों को एक साथ लेकर मामले की जांच में जुट गई.


डिप्टी एसपी अजीतमल प्रदीप सिंह ने बताया कि यमुना नदी में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसे मौके पर जा कर गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई.


Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में हुई हादसे की होगी जांच, पूर्व DGP के नेतृत्व में कमेटी गठित


अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की चिट्ठी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये आश्वासन, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई