Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में आने वाले त्यौहारो को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर दिखाई पड़ रहा है. एसपी सहित डिप्टी एसपी अजीतमल ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भारी फोर्स के साथ पैदल गश्त किया. साथ ही नवमी और दशहरा (Dussehra 2022) को लेकर भी चौराहे मंदिरों पर घूम रहे बेपरवाह लोगों को भी चेतावनी दी. वहीं बिना नंबर बाइक चालकों की चेकिंग कर चालान भी काटे. जनपद में आज दशहरा के त्योहार को लेकर भी पुलिस प्रशासन जगह-जगह मौजूद दिखाई दे रहा है.


लापरवाह लोगों को दी गई चेतावनी
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में थाना अध्यक्षों ने अंधेरा होते ही पैदल गश्त किया तो वहीं एसपी और डिप्टी एसपी ने भी अलग-अलग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर पैदल गश्त किया और व्यापारियों को उनकी सुरक्षा को लेकर भरोसा दिया. वहीं सड़कों और चौक चौराहों पर घूम रहे बेपरवाह लोगों को भी चेतावनी देते हुए समझाया. साथ ही बाइक पर लीड लगाकर घूम रहे युवाओं को बाइक के साथ पकड़कर उनका चालान किया.


Pauri Bus Accident Update: पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में अब तक 25 की मौत, SDRF ने रातों -रात 21 लोगों को बचाया


पुलिस के लिए बनी है चुनौती
बीते 3 दिनों से जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही वारदातें पुलिस के लिए वैसे भी चुनौती बनी हुई हैं. जहां एक दिन पहले ही एक 18 साल की लड़की का बाजरे की खेत में शव मिला तो वहीं मंगलवार को 2 दिन से लापता दो युवकों का शव अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिला. इसकी वजह से जनपद की पुलिस-प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही सवालिया निशान खड़े होते नजर आ रहे हैं. 


दिलाया सुरक्षा का भरोसा
वहीं आने वाले त्योहारों और बुधवार को दशहरा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर और कस्बों में पैदल गश्त किया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ जगह-जगह रुककर लोगों से बात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिया.


डिप्टी एसपी ने क्या कहा
पैदल गश्त कर रहे डिप्टी एसपी अजीतमल ने बताया कि, वैसे तो हर रोज फोर्स के साथ गश्त किया जाता है लेकिन आज नवमी और कल दशहरा को देखते हुए लोगों के सुरक्षा को लेकर पैदल गश्त किया गया जिसमें भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा.


UP Breaking News Live: नोएडा में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार, 7 मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस बरामद