मई का महीना और भीषण गर्मी में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार है. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां मासूम बच्चे गर्मी को दूर करने के लिए गहरे बम्बे नहरों के पानी में स्टंट दिखा रहे हैं. यहां एक दो बच्चे नहीं बल्कि कई बच्चे पानी में पुल के ऊपर खड़े होकर नीचे छलांग लगा रहे हैं. इससे पहले कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जहा नदी में नहाने गए लोगों की मौत की खबर देखने को मिली है. मासूम बच्चे अपनी जान हथेली पर रखकर नदी में नहा रहे हैं और दोस्तों संग मौज मस्ती करते दिख रहे हैं. परिजन और प्रशासन इस बात से अनजान दिख रहा है.


बड़े हादसे को दावत दे रहे
इस साल गर्मी का ऐसा प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसमें क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या जवान सब बेहाल दिख रहे हैं. गर्मी से बेहाल लोग सोच रहे हैं कि आखिर कब इस गर्मी से राहत मिलेगी. औरैया जिले में ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं जो कभी भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं. जहां किस तरीके से भीषण गर्मी से बचने के लिए बच्चे गहरे बम्बे में छलांग लगाकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इन मासूम बच्चों के घर वालों से लेकर प्रशासन भी बेफिक्र दिख रहा है. यह छलांग कभी भी मौत की छलांग बन सकती है.


Breaking News LIVE Updates: ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन का सर्वे जारी, काशी विश्वनाथ में PAC बजा रहा भक्ति के धुन


रोंगटे खड़े कर देने वाला अंदाज
कुछ दिनों पहले ही कई जिलों से ऐसी ही दर्दनाक खबरें आईं थीं जहां नदी नहरों में दोस्तों संग नहाने के दौरान दुर्घटनाएं हुईं जिसमें कई लोगों जान चली गई. औरैया जिले में इन सबसे बेफिक्र औरैया की नहर में भीषण गर्मी से बचने के लिए कई मासूम बच्चे हर रोज नहरों और नदियों में बम्बो पर स्टंट कर रहे हैं. इन दिनों नहर बम्बों की बात की जाए तो नहरों में पानी भी खूब है. यहां बच्चे बम्बे के ऊपर खड़े होकर ऊंचे पुल से छलांग लगा रहे हैं. गुजरने वाले लोग जरूर ये स्टंट देख हैरत में हैं. औरैया में इन मासूम किशोरों का गर्मी से बचाव का अनोखा अन्दाज रोंगटे खड़े कर देने वाला है.


पानी के तेज बहाव में छलांग
ये किशोर औरैया नहर पुल से नहर में छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. नहर पुल की ऊंचाई काफी होने और नहर में पानी का तेज बहाव होने के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन भी इसपर ध्यान नहीं दे रहा है. इन किशोरों के परिजन भी बेफिक्र हैं.अगर हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. हालांकि यही हाल जिले में कई जगह देखने को मिल जाएगा जहां छोटे छोटे बच्चे इन दिनों नहर में अपनी जिन्दगी की परवाह किये बिना छलांग लगाकर नहाते नजर आ ही जाएंगे. पिछले महीने ही नदी में नहाने के दौरान तीन दोस्तों की जान जा चुकी है.


Gorakhpur News: CM योगी 287 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा, नए निवेशकों को सौंपेंगे भूमि आवंटन पत्र