उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच कई एनकाउंटर हो रहे हैं. जिले में एक हफ्ते के भीतर ही दूसरा एनकाउंटर हुआ है. लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी का एनकाउंटर पुलिस ने तब किया जब बाइक से जा रहे दोनों अपराधी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने लगे.
पुलिस पर फायर किया
पुलिस को इस बात की भनक लगी तो पुलिस ने दोनों का पीछा किया. इसके बाद दोनों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया. बता दें कि औरैया जिले में एक हफ्ते पहले भी एक 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के साथ एनकाउंटर हुआ था. एक हफ्ते के भीतर एक और एनकाउंटर हुआ है. इन दोनों अपराधियों के अपराध की लिस्ट लंबी है और अपराध भी छोटे-मोटे नहीं हैं.
चेन स्नैचिंग किए थे
कुछ दिन पहले बिधूना क्षेत्र में ही एक महिला घर जा रही थी तभी पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए और महिला के गले से चेन खींचते हुए भाग गए. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज कैमरे में भी कैद हो गई. पुलिस इन दोनों अपराधियों की फुटेज के आधार पर तलाश कर रही थी कि मुखबीर से पुलिस को इन दोनों अपराधियों के बारे में सूचना मिली.
UP GST Collection: अप्रैल माह में 8,534 करोड़ हुआ GST कलेक्शन, 16 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
चकमा देकर भागने लगे
सूचना मिलने के बाद बेला बिधूना रोड पर एसओजी टीम के साथ थाने की टीम वाहन चेंकिंग करने लगी. बाइक से आ रहे शिवम रस्तोगी और वर्सल साहू ने पुलिस वाहन चेंकिंग को देख गाड़ी घुमा ली और पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. यह देख मौके पर खड़ी एसओजी टीम और पुलिस ने देर न करते हुए दोनों का पीछा किया.
दोनों के पैर में लगी गोली
कुछ दूर पीछा करने पर बाइक सबार अपराधी पुलिस पर फायर करने लगे लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों पर फायर किया. दोनों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को बिधूना सीएसी में भर्ती कराया. सूचना पाकर मौके पर एसपी अभिषेक वर्मा भी पहुंच गए.
एसपी ने क्या बताया
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ये दोनों शातिर अपराधी हैं. औरैया जनपद के बिधूना कस्बे में हाल ही में इन दोनों ने महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने वाली तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई थी. पुलिस को इनकी तलाश पहले से ही थी.
इस लूट में था शामिल
एसपी ने यह भी बताया कि, बाराबंकी का रहने वाला वर्सल साहू साल 2017 में लखनऊ के थाना चौक के अन्तर्गत मुकुल ज्वैलर्स में हुई लूट में शामिल था. इसमें 40 किलो सोना लूटा गया था जिसकी कीमत 14 करोड़ रूपये थी. इस घटना के संबंध में वह पहले भी जेल जा चुका है.
पुलिस टीम को इनाम
बहरहाल पुलिस ने दोनों अपराधियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. हालत ठीक होने पर इन दोनों को जेल भेज दिया जाएगा. दोनों अपराधियों पर रखे गए 25-25 हजार के इनाम को एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को दिया जाएगा.
Meerut News: ड्रग माफिया तस्लीम का डेढ़ करोड़ का मकान कुर्क, पत्नी, लड़के और दामाद पर भी मुकदमा दर्ज