Uttar Pradesh News: यूपी के औरैया (Auraiya) जनपद में आबकारी टीम और जनपद पुलिस (Auraiya Police) लगातार अवैध रूप से शराब (Illegal Liquor) बनाने वाले शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी करती दिखाई दे रही है. आबकारी विभाग (Excise team) दो दिनों से अलग-अलग कस्बों में स्थित पछेया बस्ती में छापेमारी की, जहां जहरीली शराब बनाने वाले शराब माफियाओं ने जंगलों और तालाब किनारे शराब को जमीन में दफन करने का ठिकाना बनाया है. आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद उस ठिकाने को खोजा और जमीन से करीब 600 लीटर लहन को नष्ट किया. वहीं एक दिन पहले हुई कार्रवाई में 200 लीटर लहन के साथ शराब बनाने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया.
टीम ने की छापेमारी
औरैया जिले में एक बार फिर से आबकारी की टीम और पुलिस सतर्क नजर आ रही है. मुखबिर की सूचना पर लगातार दो दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं 1 दिन पहले जहां बिधूना कस्बे में अवैध शराब बनाने वालों को लेकर छापेमारी की थी जिसमें करीब 18 लीटर कच्ची शराब के साथ 200 लीटर लहन को नष्ट किया था. वहीं एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर शनिवार को औरैया कस्बे में पछेया बस्ती में आबकारी विभाग की टीम और जनपद की पुलिस ने मिलकर छापेमारी की.
आरोपी हिरासत में
आबकारी विभाग की टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब इस अवैध शराब बनाने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया. साथ ही जमीन में दफन किए गए 600 लीटर लहन को नष्ट किया. आगामी त्यौहार को देखते हुए औरैया पुलिस, कानपुर आबकारी टीम और जनपद की आबकारी टीम मुखबिर की सूचना पर पहुंची. पुलिस और आबकारी टीम ने पछेया बस्ती में छापेमारी की जिसके बाद बस्ती में पहुंची फोर्स को देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
छुपाने का नया तरीका
अवैध और जहरीली शराब बनाने वाले माफिया शराब को छुपाने का नया तरीका अपनाते हुए शराब को खेतों और तालाब किनारे पड़ी सुनसान जमीन के गहरे गड्ढे में दफन किए हुए थे लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी टीम और पुलिस ने इन अवैध जहरीली शराब को बनाने वाले माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए दो स्थानों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं 600 लीटर लहन नष्ट किया गया. 18 लीटर कच्ची शराब और 200 लीटर लहन अलग क्षेत्र में नष्ट किया.
आबकारी इंस्पेक्टर ने क्या बताया
इस छापेमारी को लेकर औरैया के आबकारी इंस्पेक्टर जे एन सिंह ने बताया कि, कानपुर आबकारी की टीम के साथ जनपद की पुलिस ने मिलकर अवैध शराब बनाने वालों को लेकर अभियान चला रही है. इसे लेकर दो स्थानों पर अलग-अलग जगह पर छापेमारी की गई जिसमें करीब 200 लीटर लहन बरामद की गई. यह जमीन के अंदर दफन की गई थी. साथ ही 18 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई.
लगातार की जाएगी कार्रवाई
आबकारी इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि, इसके साथ ही औरैया जिले में पथरिया बस्ती में भी 600 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया है और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आगामी त्यौहार को देखते हुए लगातार कार्रवाई की जाएगी. अवैध रूप से बनाई जा रही शराब को लेकर लगातार आबकारी की टीम अभियान चलाती रहती है लेकिन शराब माफिया कई बार पकड़े जाने के बाद भी इस गोरखधंधे को नहीं छोड़ते हैं. कई बार इस शराब को पीने से न जाने कितने लोगों की जानें भी चली जाती हैं.