Auraiya News: खेतों पर सो रहे किसान के साथ बर्बरता, दबंगों ने हांथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस यमुना किनारे फेंका
UP New: डिप्टी एसपी ने बताया, उसने गांव के 6 लोगों के नाम बताए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गईं हैं. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Uttar Pradesh News: यूपी के औरैया (Auraiya) जिले में एक युवक के साथ कुछ दबंगो ने बर्बरता दिखाई है. यहां खेतों पर लेटे किसान के साथ पहले तो मारपीट की गई और जब इससे भी मन नहीं भरा तो बदमाश युवक किसान के हांथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर यमुना (Yamuna river) किनारे मरणासन अवस्था में छोड़कर चले गए. सुबह जब उसकी पत्नी खेतों पर पहुंची और अपने पति को नहीं देखा तब काफी खोजने पर पति को मरणासन अवस्था में पाया जहां उसके हाथ पैर बंधे हुए थे.
रहता था खेतों पर ही
पति की ऐसी हालत को देख पत्नी ने पुलिस (Auraiya Police) को फोन किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवक खेती किसानी का काम करता है और फसल की रखवाली के लिए खेतों पर ही रहता है. मामला बरौनी कला गांव का है जहां हर रोज की तरह पिंटू अपने खेतों पर अकेला था और खेतों की रखवाली कर रहा था. वह सुबह शाम अपने गांव के घर भी चला जाता था लेकिन रात को पिंटू के साथ एक घटना घट गई जिसकी उसको कभी आशंका भी नहीं थी.
पीड़ित ने क्या बताया
पिंटू ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि हम अपने खेतों पर बगला (खेतो में मड़इया) बनाकर रहते हैं लेकिन रात को कुछ दबंग किस्म के लोग जिनके नाम अवधेश, मनु, ददुआ, भूरे और प्रधान के लड़के मेरा अपहरण करके अपने साथ ले गए और बिना किसी बात को लेकर बुरी तरह से मारपीट की और मेरे हाथ पैर बांधकर मेरे मुंह में कपड़ा भर दिया और मुझे यमुना नदी में फेकने का प्लान बनाने लगे लेकिन में कैसे बच गया इसका मुझे खुद नहीं पता.
पत्नी ने क्या बताया
पीड़ित पिंटू की पत्नी का कहना है कि मैं और मेरे पति दोनों दो बजे तक एक साथ रहे और दोपहर दो बजे के बाद हम वापस चले आए लेकिन जब शाम को पिताजी को खेतों पर भेजा तब वह खेत पर बने बंगले में नहीं थे जिसके बाद जब दूसरे दिन सुबह खेतों पर मैं खुद गई तो मेरे पति नहीं मिले जिसके बाद हमनें खोजबीन शुरू की और अंत में वह यमुना किनारे बेसुध हालत में पड़े मिले. उनका हांथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था. मैंने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
डिप्टी एसपी ने क्या बताया
इस पूरे मामले को लेकर बिधूना के डिप्टी एसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पड़ा हुआ है जिसके हाथ पैर बंधे हुए हैं और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां पूछताछ में उसने गांव के ही 6 लोगों के नाम बताए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गईं हैं. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.