Auraiya: किसानों पर कहर बनकर टूटा रामगंगा नहर का पानी, अचानक कटान से हजारों बीघा फसल बर्बाद
Auraiya News: फसल बर्बाद होने के बाद किसानों का बुरा हाल है और वे बहुत दुखी हैं. अधिकारियों की रिपोर्ट और फसलों का आकलन के बाद ही मुआवजे के बारे में कुछ पता चल पाएगा.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में देर रात रामगंगा नहर की कटान से किसानों में हाहाकार मच गया. नहर के पानी से गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए. पानी में नहर के आसपास के किसानों की गेंहू और सरसो की 1000 बीघा खड़ी फसल पूरी तरह डूब गई. कटान की वजह से देखते ही देखते चार गांवों कन्हों, गड़रियन पुरवा, पुरवा कुशल व आशा का पुरवा के किसानों की गेहूं, आलू व सरसों की फसल जलमग्न हो गई. अधिकारियों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने कटान को बंद कराया. वहीं किसानों को फसल बर्बाद होने से लाखों का नुकसान हुआ है.
250 किसानों का नुकसान
औरैया जिले में दिबियापुर से अछल्दा को जाने वाली रामगंगा नहर पर देर रात कटान होने से करीब 250 किसानों की फसल डूब गई. पानी की वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. वहीं जनपद के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली तो राजस्व टीम के अधिकारियों और अपर जिलाधिकारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कटान को बंद कराने का काम शुरू किया. जेसीबी मशीन की मदद ली गई. मजदूरों और किसानों ने नहर की कटान को बंद किया.
सड़कों पर भर गया पानी
रामगंगा नहर दिबियापुर से अछल्दा की ओर निकली है जो देर रात कटान होने से गडरियन पुरवा गांव के सामने अचानक कट गई. इससे नहर का पानी गांव की सड़कों पर भी भर गया. नहर कटने से फसल जलमग्न होने की जानकारी जैसे ही किसानों को मिली अफरा-तफरी मच गई. देर रात ही किसानों द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, एसडीएम बिधूना लवगीत कौर मौके पर पहुंचे.
फसल डूबने से किसान दुखी
पुलिस फोर्स के साथ सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह समेत नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता भी मौके पर पहुंचे. वहीं फसल बर्बाद होने के बाद किसानों का बुरा हाल है. वे अपनी खड़ी फसल जलमग्न होने से बहुत दुखी हैं. अधिकारियो की रिपोर्ट और फसलों का आकलन करने के बाद ही मुआवजे के बारे में कुछ पता चल पाएगा.
अधिकारी ने क्या बताया
वहीं अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि, रामगंगा नहर की कटान से किसानों की खड़ी फसल जलमग्न हुई है. इसमें कितने किसानों का नुकसान हुआ है अभी यह कह पाना मुश्किल है. एसडीएम बिधूना को इस मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा गया है.