Auraiya News: उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बार फिर अपराधी एनकाउंटर के डर से पहले ही थानों में अपना जुर्म कबूल कर अपने आप को सरेंडर करने में लगे हैं. औरया के तीन हिस्ट्रीशीटर में से दो ने औरया कोतवाली पहुंचकर हाथों में तख्ती लेकर अपने अलग ही अंदाज में पुलिस को सरेंडर किया और आगे से अपराध न करने की कसम भी खाई.
इन अपराधियों ने किया सरेंडर
सोनू पांडेय औरया जिले के ब्रह्मनगर का रहने वाला है, जिसके ऊपर कई मुकदमे हैं और हाल ही में व्यापारियों से रंगदारी मांगने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था. उसकी तलाश के लिए 25,000 का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया था. सोनू पांडेय के साथ दो और हिस्ट्रीशीटर सोनू अवस्थी और बॉबी ने सरेंडर किया है. सोनू अवस्थी ने जालौन (Jalaun ) कोर्ट में सरेंडर किया तो वहीं बॉबी ने औरैया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इन तीनों के ऊपर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम रखा था.
Uttarakhand: करारी हार के बाद 'अपनों' के निशाने पर आए हरीश रावत, कहा- ऐसा हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा
इस घटना को दिए थे अंजाम
दरअसल, 25 मार्च को होमगंज बाजार से निझाई मोहल्ला निवासी सचिन गुप्ता शनिवार की दोपहर स्कूटी से घर के लिए निकला था. रास्ते में तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों सोनू अवस्थी, सोनू पांडेय और अंकित शर्मा उर्फ बाबी चौधरी ने उसे रोक लिया और रंगदारी के लिए लाठी डंडों से सरेराह उसे पीटकर लहुलूहान कर दिया. दिनदहाड़े बाजार में मारपीट को देख व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए थे. सचिन ने किसी तरह एक दुकान में छिपकर जान बचाई थी. तब व्यापारियों ने एक होकर पुलिस के सामने अपनी जान की सुरक्षा मांग करते हुए इन पर मुकदमा लिखवाया था.
जेल से बाहर आकर कर रहे थे दबंगई
तब पुलिस ने तीन लोगों सोनू अवस्थी, सोनू पांडेय और अंकित शर्मा उर्फ बाबी चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. ये तीनों आरोपी पहले भी एक दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत मचा चुके थे. जेल से बाहर आने के बाद फिर से दबंगई शुरू की. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह दबिश दी लेकिन ये तीनों अपराधी फरार थे. इसके बाद पुलिस ने इन तीनों पर 25,000 रुपये का इनाम रखा था. एक बार फिर से बीजेपी की सरकार और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर इन हिस्ट्रीशीटर ने एनकाउंटर के डर से सरेंडर करना ही सही समझा.
एसपी अभिषेक वर्मा ने कही ये बात
इस मामले को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि इन तीनों हिस्ट्रीशीटरों पर 25 हजार का इनाम पहले से ही घोषित था. पुलिस का शिकंजा कसता देख एक आरोपी बॉबी चौधरी सोमवार को और सोनू पांडेय ने आज कोतवाली औरैया पहुंच आत्मसमपर्ण कर दिया और थाने में आकर कहा कि उससे गलती हो गई है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दें. उसने कहा कि आगे से कोई भी अपराध नहीं करेंगे.