Auraiya News: प्रेमी से बात करने पर घर वालों ने की लड़की की हत्या, रची खौफनाक साजिश, पुलिस के उड़े होश
Auraiya News: पुलिस को पता चला कि पता चला कि हत्या के पीछे की वजह ऑनर किलिंग है और जो वादी है वही आरोपी है. एसपी ने बताया कि ऑनर किलिंग का मामला है. चाचाओं ने मिलकर अपनी भतीजी की गला दबाकर हत्या की
Auraiya News: औरैया जिले से ऑनर किलिंग (Honor Killing) की एक घटना सामने आई है. यहां एक लड़की को प्रेमी से बात करने की सजा मौत मिली. इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि मृतक लड़की के तीनों चाचाओं ने मिलकर दिया था. लड़की की बड़ी ही बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई.इसके बाद परिवार की इज्जत के खातिर और लड़के पर शक जाने की वजह से उसके शव को एक कुए में फेंक दिया. पुलिस ने मृतक लड़की के चाचाओं को पकड़कर अपना जुर्म कबूल कर लेने की बात कही है. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है.
कैसे पता चला
औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव सेहुद में 15 फरवरी को पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक लड़की का शव कुंए में पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुची. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने लड़की का शव कुंए से निकाला. लड़की की पहचान सेहुदा गांव की रहने वाली अप्सना (काल्पनिक नाम) के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त भी की और पुलिस को हत्या की वजह बताई.
प्रेम का था मामला
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मेरी भतीजी किसी शिवम नाम के लड़के से प्यार करती है. वह उसी से बातचीत भी करती थी. पुलिस लड़की के चाचा यासीन के कहने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. शक के आधार पर लड़की के प्रेमी शिवम नाम के युवक को पूछताछ के लिए लाया गया. इसके बाद पुलिस को कोई पुख्ता सबूत न मिलने पर एसपी अभिषेक वर्मा ने सीओ के साथ एसओजी टीम गठित कर घटना के खुलासे के लिए लगा दिया.
बचने के लिए अपनाए ये तरीका
मामले की तह तक जब पुलिस पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए. पता चला कि हत्या के पीछे की वजह ऑनर किलिंग है और जो वादी है वही आरोपी है. पुलिस ने मृतक लड़की के चाचाओं को उठाकर पूछताछ की तो पता चला कि अपनी भतीजी की हत्या के पीछे की वजह है प्रेम प्रसंग है. वह आरोपी यासीन, फरियाज, इशरार के कई बार समझाने के बाद भी उनकी बात न मानकर शिवम से फोन पर बात करती थी. उसने बताया कि, उस रात भी वह लड़के से बात कर रही थी. जिसके बाद हमलोगों ने मिलकर अपनी भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को एक कुए में फेक दिया. शक हम लोगों पर न जाए इसलिए हमनें लड़के को फोन किया जिससे हत्या का शक उस लड़के पर जाए.
एसपी ने क्या कहा
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ऑनर किलिंग का मामला है. इसमें चाचाओं ने मिलकर अपनी भतीजी की गला दबा कर हत्या की क्योंकि वह एक लड़के से बातचीत किया करती थी. हत्या के बाद शव को इन लोगों ने कुंए में फेक दिया था. सीओ ओर हमारी टीम ने मिलकर इस ऑनर किलिंग का खुलासा किया है. एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:
UP Election: 'मन की बात' के जरिए BJP की बूथ जीतने की तैयारी, जेपी नड्डा ने बनाई ये रणनीति
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक की गिरफ़्तारी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?