Uttar Pradesh News: यूपी के औरैया (Auraiya) जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी जोड़े ने पहले सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखा और फिर एक साथ मिलकर फांसी के फंदे पर लटक कर मौत (Suicide) को गले लगा लिया. इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव में हुई तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Auraiya Police) ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं लड़की नाबालिग बताई जा रही है. मौके पर एसपी सहित डिप्टी एसपी भी पहुंचे. एसपी ने घटना का जायजा लिया इसके साथ ही दोनों परिवार के लोगों से पूछताछ भी की. इस घटना से पूरा गांव शोक में है.


मामला औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र के मुर्चा गांव का है. यहां एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर जाकर उसके साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फांसी लगाने से पहले दोनों ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें दोनों ने जिक्र किया कि हम दोनों यह कदम अपनी मर्जी से उठा रहे हैं क्योंकि हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए. वहीं जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. 


मृतक के पिता ने क्या बताया
मृतक शिवम के पिता ने बताया कि हर रोज की तरह मेरा बेटा घर में अपने कमरे में अकेला लेटता था. कल भी वह रात में लेटा था लेकिन रात 3 बजे वह घर पर नहीं था. सुबह गांव के रहने वाले दीपचंद (काल्पनिक नाम) मेरे घर आए और कहा कि मेरी बेटी कहां है, जिस पर मैंने कहा कि मुझे नहीं पता मेरा बेटा भी नहीं है. इस पर नाराज होते हुए उन्होंने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत करने जा रहा हूं लेकिन कुछ देर बाद पता लगा कि दोनों ने एक साथ फांसी लगा ली है. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. 


एसपी, डिप्टी एसपी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठे किए, साथ ही एसपी ने दोनों के परिजनों से पूछताछ भी की. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे. लड़की नाबालिग थी इसलिए दोनों के परिजन इस शादी से राजी नहीं थे. अपने आप को अकेला और एक साथ ना होता देख दोनों ने इस कदम को उठाया और आत्महत्या कर ली. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. वहीं इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


एसपी ने इसपर क्या बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसपी चारू निगम ने बताया, एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. प्रेमिका नाबालिग है, प्रेमी बालिग था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों के परिजनों से पूछताछ की गई थी, जिसमें प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'समय आने पर सबपर कार्रवाई होगी, हमारे पास तैयार हैं पेपर', जानिए क्यों दिया ये बयान?