Uttar Pradesh News: यूपी के औरैया (Auraiya) जिले में एक गांव में तेहरवीं का कार्यक्रम चल रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया गया. यहां एक पक्ष ने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को गोली मारी, जिसके बाद हत्या (Murder) कर भाग रहे आरोपियो में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. डबल मर्डर से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं देर रात घटना स्थल पर पहुंचे आईजी प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूछताछ की. हत्या कर भाग रहे आरोपी में से एक की ग्रामीणों द्वारा पीट पीटकर हत्या में मृतक युवक की पहचान मुख्य आरोपी बबलू सेंगर नाम से हुई है. आईजी ने बताया कि दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं हैं.


पूरा गांव छावनी में बदला
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोठीपुर में एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया. यहां 15 साल पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए खौफनाक कहानी लिखी गई. इससे परिवार के साथ पूरा गांव में दहशत का माहौल है. यहां तेहरवीं का कार्यक्रम था तभी एक पक्ष अपने भाई का बदला लेने के लिए पहुंचा और रामवीर नाम के युवक को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. रामवीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपने साथियों के साथ आरोपी बबलू सेंगर को गांव के लोगों ने घेर लिया और उसे पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इधर घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची. गांव में हालत बिगड़ता देख पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. मौके पर एसपी से लेकर जिलाधिकारी संग जिले के कई अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी भी ली. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


तलाश में लगीं पुलिस टीमें
इधर देर रात घटना स्थल पर कानपुर मंडल के आईजी प्रशांत कुमार पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली, साथ ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. वहीं घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गईं हैं. इसके साथ ही गांव में आरोपी की पीट पीटकर हत्या को लेकर जांच की जा रही है.


हत्या कर भागने वाले की हत्या
वहीं इस घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. दरअसल औरैया कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में भोले सिंह की तेरहवी का कार्यक्रम था. इसमें दो पक्ष रामवीर राजावत और बबलू सेंगर आए हुए थे. इनके बीच में 15 से 20 साल पहले से पुरानी रंजिश चल रही थी. बबलू सेंगर के भाई पप्पू सेंगर की हत्या के मुकदमे में मृतक राजवीर राजावत और उनके पांच भाई आरोपी थे. बबलू सेंगर ने दुश्मनी का बदला लेने के लिए मौके का फायदा उठाया और कार्यक्रम में उसने रामवीर राजावत की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से भागने लगा. यह देखकर ग्रमीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी. उसकी शिनाख्त की गई तो पता लगा कि वह बबलू सेंगर ही है. हालंकि पुलिस अभी भी युवक के पहचान की बात कह रही है.


गांव में दहशत का माहौल
वहीं देर रात पहुंचे कानपुर मंडल के आईजी प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना को लेकर पूछताछ की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश है. बबलू सेंगर से मृतक रामवीर की पुरानी दुश्मनी थी जिसमें मृतक बबलू सेंगर के भाई की हत्या का मुकदमा चल रहा था. इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा जिस युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई उसकी शिनाख्त बबलू सेंगर के नाम से हुई है. पुलिस अभी भी मृतक की शिनाख्त करने में लगी हुई है, लेकिन पुलिस मृतक युवक की पहचान बबलू सेंगर के नाम से ही बता रही है. घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और अन्य को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गईं हैं. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. गांव के लोग इस घटना के आक्रोशित हैं. पुलिस ने पूरे गांव में भारी फोर्स तैनात कर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है.


Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए- कैसे करें अप्लाई