Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में एक गांव में खुशी की लहर थी क्योंकि यहां शादी के बाद लड़की की विदाई हो रही थी. इस वजह से आसपास के लोग विदाई समारोह में शामिल थे तभी अचानक एक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई. विदाई समारोह को छोड़कर घटना के बारे में सुनकर लोग दुखी हो गए. यहां एक नाबालिग लड़की ने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही रात में एसपी और सीओ मौके पर पहुंचे. ग्राम प्रधान ने बताया कि लड़की जिद्दी थी और घर वालों से अपनी शादी कराने की जिद करती थी. नाबालिक होने की वजह से घर वाले शादी नहीं कर रहे थे शायद इस बात से नाराज होकर फांसी लगाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
सभी मेहमानों के स्वागत में थे
एक दिन पहले गांव में लड़की की बारात आई थी. आस पास लोग बारात में आए मेहमानों के स्वागत में लगे हुए थे. दूसरे दिन लड़की की विदाई का समय था. पड़ोस के लोग भी वहां मौजूद थे. पड़ोस में शादी होने की वजह से राधेश्याम का भी पूरा परिवार विदाई में लगा हुआ था. सब कुछ ठीक चल रहा था तभी अचानक राधेश्याम के पास उसका बेटा भागता हुआ आया और उसने बहन को पेड़ से लटकने की बात बताई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख हक्के-बक्के रह गए. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
Watch: एक ऑटो, 27 सवारियां... एक-एक कर जब उतरे तो पुलिस के भी उड़ गए होश, जानिए- पूरी कहानी
खेतों पर गई थी बकरी चराने
मामला आयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर गांव का है. यहां चिरौल के पेड़ पर एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव फंदे पर लटकता मिला. जब लोगों ने शव देखा तो पता चला कि यह राधेश्याम की छोटी बेटी साधना का शव है. इसकी सूचना बेटे ने अपने पिता को दी. मौके पर पहुंचे पिता और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों की माने तो गांव में बारात आई थी और आज लड़की की विदाई होनी थी. लड़की दोपहर तीन बजे पर खेतों पर बकरी चराने गई थी.
ग्राम प्रधान ने क्या वजह बताई
ग्राम प्रधान ने बताया कि राधेश्याम ने अपनी बेटी की शादी बड़ा अजुआपुर निवासी के साथ एक वर्ष पहले की थी. बेटी के नबालिग होने की वजह से शादी को बालिग होने तक रोक दिया गया था लेकिन बेटी शादी को लेकर दबाब बनाती थी. शायद यह भी आत्महत्या की वजह हो सकती है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डिप्टी एसपी ने कहा कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Bulandshahr News: स्कूल से गायब हुआ 7 साल का मासूम, 24 घंटे बाद शव बरामद, अब SSP ने कही ये बात