Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का कारनामा सामने आया है. यहां अस्पताल में बिजली नहीं होने से रात को इमरजेंसी में पहुंचे मरीज का इलाज डॉक्टर टार्च जलाकर करने लगे. वहीं इलाज करने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल गया है. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की बात कही है. बता दें कि इससे एक दिन पहले ही अपर जिलाधिकारी ने इस 50 बेड के अस्पताल का औचक निरक्षण किया था, जहां डाक्टर और स्टाफ दोनों ही ड्यूटी के बाद भी नदारद दिखे थे.


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर इतने सख्त होने के बाद भी प्रदेश में स्वस्थ्य विभाग के एक के बाद एक कारनामे देखने को मिल ही जाते हैं. यह विभाग पर सवाल खड़े कर रहा है. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि यूपी के सीएम व स्वास्थ्य मंत्री की सख्त हिदायतों व दिशा निर्देशों के बाद भी यह हाल है. लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी अस्पतालों की ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं. 


यह 50 बेड का अस्पताल जिस जगह पर संचालित है उसी जगह पर जिले के एडीएम समेत सीएमओ का भी आवास है, लेकिन फिर भी यहां की बदहाली पर किसी की नजर नहीं है. अस्पताल में जेनरेटर होने के बाद भी मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं इसका वीडियो बनाने वाले को डॉक्टर रोक भी रहे थे.


डीएम ने क्या कहा
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब औरैया के जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव से ली गई तो उन्होंने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. डीएम ने कहा कि हो सकता है कि मरीज को इलाज की ज्यादा जरूरत हो, लेकिन फिर भी इसकी जांच की जाएगी.


UP Politics: वरुण गांधी को मां मेनका गांधी के एक फैसले ने कर दिया खामोश, क्या बीजेपी में ही रहेंगे?