Uttar Pradesh News: औरैया पुलिस (Auraiya Police) ने अवैध असलहा फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने वाली सामग्री सहित असलहा और कई उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने इस फैक्ट्री को चलाने वाले चाचा-भतीजे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वे चंद रुपयों की खातिर युवाओं को अवैध असलहा बेचा करते थे. जनपद के युवाओं में अवैध असलहा का क्रेज दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है और लूट-हत्या जैसी घटनाओं को इन्हीं अवैध असलहों से अंजाम दिया जा रहा है. उच्चाधिकारियों ने अपनी टीम को अवैध असलहा फैक्ट्री के खुलासे को लेकर ईनाम  देने की बात कही है.


औरैया पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने एक मोहल्ले में मुखबिर की सूचना पर छापा डाला, जहां से अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री को चलाया जा रहा था. अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों जो चाचा-भतीजे हैं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में असलहा के साथ साथ असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. जनपद में आए दिन युवाओं में अवैध असलहा रखने का शौक और बीते दिनों हुई घटना को लेकर पुलिस इन अवैध असलहा फैक्ट्रियों की तलाश में पहले से ही थी. युवाओं को चंद रुपयों के लालच में अपराधी बनाया जा रहा था.


चला रहे थे चाचा-भतीजा
औरैया जिले के अजीतमल थाना पुलिस और डिप्टी एसपी की संयुक्त टीम ने जनपद में चलाई जा रही अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसे चाचा-भतीजे खुद मिलकर चला रहे थे. वे युवाओं को चंद रुपयों के खतिर अपराधी बना रहे थे. पुलिस को गोपनीय तरीके से एक सूचना मिली कि अजीतमल थाना क्षेत्र के फिरोजपुर नगर में एक मकान में अवैध असलहा फैक्ट्री संचलित की जा रही है. इसे लेकर दोनों टीमों ने छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में असलहा बनने के उपकरणों के साथ-साथ 315 बोर के चार तमंचे, एक तमंचा 315 बोर का, अर्धनिर्मित बंदूक बनाने का नाल मिला है. वहां 2 पिस्टल की मैगजीन, खोका, कुछ कारतूस और ढेर सारे अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी मिले हैं. 


वहीं इस फैक्ट्री को चलाने वाले नामित पोरवाल और ऋषि पोरवाल जो चाचा भतीजे हैं को मौके से गिरफ्तार किया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. पूर्व में भी इनके पिता अयोध्या प्रसाद के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं, जो कई बार जेल भी जा चुके हैं. इस खुलासे को लेकर उच्चाधिकारियों ने पुलिस को इनाम देने की भी बात कही है.


एएसपी ने क्या बताया
औरैया के एडिशनल एसपी दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि, मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का कारोबार कर रहे हैं. इस सूचना पर सीओ अजीतमल, उनकी टीम और हमारे कुछ दरोगा लगे थें. फिरोजनगर मोहल्ले में जाकर छापा मारा गया तो काफी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का सामान, 315 बोर के चार तमंचे और एक अर्धनिर्मित तमंचा मिला है. दो पिस्टल के मैगजीन मिले, खोखा, कारतूस, कुछ जिन्दा कारतूस मिले हैं. मौके से दो लोगों को जो चाचा भतीजे है गिरफ्तार किया गया है और इनसे पूछताछ में पता चला है कि इनके पिताजी के खिलाफ अलग अलग धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं और वे जेल भी जा चुके है. उनकी तलाश की जा रही है, अभी वे भागे हुए हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम को उचित इनाम दिया गया है.


UP Bypolls: यूपी उपचुनाव में BJP गठबंधन को झटका देंगे अखिलेश यादव! छानबे सीट पर इन नामों पर सपा में मंथन