Auraiya News: कोतवाली में बयान देने आई रेप पीड़िता ने की जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक, किया गया रेफर
UP News: लड़की की हालत नाजुक है और उसे सैफई अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. पुलिस मीडिया को मामले की सही जानकारी देने से बच रही है.
Uttar Pradesh News: यूपी के औरैया (Auraiya) जनपद के एक कोतवाली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बयान देने आई एक रेप पीड़िता ने कोतवाली में जहर खा लिया जिसके बाद लड़की की हालत को बिगड़ता देख कोतवाली पुलिस (Auraiya Police) के हाथ पैर फूल गए और पुलिस ने आनन-फानन ने उसे सीएचची में भर्ती कराया. वहीं उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने सैफई रैफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भी अस्पताल पहुंचीं और रेप पीड़ित लड़की से मुलाकात की.
देने आई थी बयान
घटना औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र की है जहां 11 अगस्त को एक लड़की ने बिधूना कोतवाली में एक युवक के खिलाफ रेप और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. वही पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो शनिवार को पीड़िता बयान देने आई थी. इससे पहले पीड़ित लड़की के 161 के बयान भी वीडियो ग्राफी के जरिए रिकॉर्ड किए गए हैं जो अभियुक्त के पक्ष में बयान है. दरअसल यह पूरा मामला एक महीने पुराना है. बिधूना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था.
एसपी ने क्या बताया
इस मामले को लेकर एसपी चारु निगम ने बताया कि बिधूना कोतवाली में एक लड़की ने एक अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. लड़की जिले से बाहर नौकरी करती है. इसी दौरान पीड़ित लड़की की एक युवक से मुलाकात हुई और वे बातचीत करने लगे. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में पूछताछ और लड़की के बयान भी नोट किए गए जिसमें उसने अभियुक्त के पक्ष में बयान दिए.
पिता ने क्या बताया
वहीं पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि, आज कोतवाली में पुलिस ने लड़की को बुलाया था और मैं भी साथ गया था लेकिन जब कोतवाली में पहुंचा तो यह कहा गया कि दारोगा जी 3 बजे मिलेंगे जिसके बाद मैं थाने से चला गया और मेरी बेटी रुक गई लेकिन कुछ देर बाद कोतवाली से फोन आया कि आपकी बेटी ने कुछ खा लिया है जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई है जिसके बाद हम अस्पताल आ गए. मुझे कुछ भी घटना की जानकारी नहीं है.
हालत नाजुक
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस भी कोई सही जबाब नहीं दे रही क्योंकि कोतवाली के अंदर महिला को किस बात को लेकर बुलाया गया और आखिर क्या वजह बनी जिससे लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लड़की की हालत अभी नाजुक है और उसे सैफई अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. पुलिस मीडिया को मामले की सही जानकारी देने से बच रही है.
एसपी ने क्या बताया
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी चारू निगम बिधूना सीएससी पहुंचीं जहां उन्होंने पीड़ित लड़की से मुलाकात की. उसकी हालत नाजुक होते देख उसे सैफई रेफर कर दिया गया. एसपी चारू निगम ने मीडिया को बताया कि बिधूना थाने में 11 अगस्त को एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 376,323,506 की धाराएं लगाई गईं थीं. वह जनपद से बाहर नौकरी कर रही जहां उसकी अभियुक्त से मुलाकात हुई. उनमें अच्छे संबंध भी थे जिसका फायदा उठाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने 161 के बयान भी लिए थे जो पीड़िता ने अभियुक्त के पक्ष में दिए थे. लड़की को 164 सीआरपीसी के नोटिस दिए गए थे जिसके आधार पर आज वह अपने परिवार के साथ बयान देने आई थी.