Auraiya News: ओरैया जिले के दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पसैया ने इस बार चुनावों के बहिष्कार का एलान कर दिया है. अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने खास तरीका अपनाया है, जिसके तहत इन गांववालों ने अपने घरों में काले रंग का झंडा लगा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने गांव के बाहर एक बैनर भी टांगा है जिस पर लिखा है, 'नाला नहीं, तो वोट नहीं.'

 

'नाला नहीं, तो वोट नहीं.'

पसैया गांव के लोगों का कहना है कि वो पिछले 15 सालों से गांव में नाला नहीं बनने से परेशान है. उनसे वादे तो सब करके चले जाते हैं लेकिन शासन-प्रशासन उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है. वादे करने के बाद भी उन्होंने इन्हें पूरा नहीं किया. ग्रामीणों का कहना है कि नाला न बनने की वजह से यहां हर साल लगभग 500 एकड़ जमीन के अंदर जलभर जाता है. जिसकी वजह से उनकी फसलें तक खराब हो जाती हैं. सालों से यहां के किसान कर्ज से दबे हुए हैं. हर साल उनकी मेहनत खराब हो जाती है. उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन के साथ स्थानीय बीजेपी विधायक लाखन सिंह राजपूत जो कृषि राज्यमंत्री भी है, से की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

 

गांववालों ने किया चुनावों के बहिष्कार का एलान
  

अब जबकि चुनाव आ गए हैं तो गांववालों ने एक जुट होकर सबक सिखाने का फैसला लिया है और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है. गांववालो ने विरोध स्वरुप अपने घरों के आगे काले रंग के झंडे भी लगाए हैं. उनका कहना है कि विधायक मंत्री सब चुनाव के समय वोट मांगने आते है और वायदे करते है लेकिन जीतने के बाद दोबारा गांव में नही आते है. इसलिए अब हमारी मांग है कि अगर नाला नहीं तो वोट भी नहीं. वहीं प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधकर बैठ गया है.