Auraiya Latest News: यूपी के औरैया जनपद में लगातार पुलिस प्रशासन की अच्छी पहल देखने को मिल रही है. पहले न्यायालय के आदेश पर सालों से थाने के मालखाने में जमा रखी करोड़ों की शराब को नष्ट किया गया तो अब थानों में जमा अपराधियों के असलहों पर कटर चलाकर उन्हें नष्ट किया जा रहा है. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.


जनपद में ऐसी कार्रवाई पहली बार देखने को मिल रही है. थाने में जमा असलहों को कटर से काटा जा रहा है और उन्हें नष्ट किया जा रहा है. वर्षों से थाने के मालखाने में जमा असलहों को सोमवार को औरैया पुलिस ने कटर चलाकर नष्ट कर दिया. मालखाने के भीतर रखी करोड़ों की शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट कराया गया था वहीं अब एसपी के आदेशों पर अछल्दा थाने में रखे 29 हथियारों को कटर चला कर नष्ट कर दिया गया.


अक्सर पुलिस पर यह आरोप जरूर लगता है कि जब किसी मुजरिम को पुलिस पकड़ती है या किसी अपराधी का एनकाउंटर होता है तो यह कहा जाता है कि पुलिस ने अपनी तरफ से यह कट्टा लगा दिया होगा. लेकिन अब औरैया जिले के किसी भी थाने में असलहों जमा नहीं मिल पाएंगे क्योंकि न्यायालय के आदेश के बाद मालखाने की सफाई के अनुसार मालखाने में रखे हथियारों को हटा कर नष्ट किया जा रहा है. 


अछल्दा थाने से हुई शुरुआत


इसकी शुरुआत अछल्दा थाने से शुरू हो चुकी है जहां थाने में जमा 29 हथियारों को कटर चलाकर काटा जा रहा है और उन्हें नष्ट किया जा रहा है. इस कार्रवाई को लेकर सदर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले मालखाने में जमा शराब को नष्ट किया गया और अब थाने में रखे 29 कट्टों को नष्ट किया गया है. साथ ही नष्ट किए गए हथियारों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


UP Weather Update: यूपी में गर्मी से बुरा हाल, बांदा में 49 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, घर से निकलना हुआ मुश्किल


Gyanvapi Masjid Survey: शिवलिंग मिलने के दावे पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?