औरैया में कोटेदार को तालिबानी सजा: जूतों की माला पहना, मुंह काला कर गांव में घुमाया, पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान
Auraiya Viral Video: मोहर सिंह की बेटी की शादी कुछ महीने पहले इटावा में हुई थी. इटावा से बेटी के लापता होने पर मोहर सिंह का परिवार औरैया आया. परिजनों ने कोटेदार को तालिबानी सजा दी.
UP Crime News: औरैया (Auraiya) जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. कोटेदार को सार्वजनिक रूप से गांव में तालिबानी सजा दी गई. राम सिंह को जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया. महिलाओं ने भी जूतों से मारपीट की. घटना का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 15 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला अयाना थाना क्षेत्र के गांव दासपुर का है.
तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कोटेदार राम सिंह के पड़ोसी रिश्तेदार मोहर सिंह का परिवार कानपुर में रहता है. मोहर सिंह की बेटी की शादी कुछ महीने पहले इटावा में हुई थी. इटावा से बेटी के लापता होने पर मोहर सिंह का परिवार औरैया आया. परिजनों ने कोटेदार राम सिंह की बेटी को भगाने के आरोप में पिटाई कर दी. कोटेदार का चेहरा काला करने के बाद जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. राम सिंह के परिवार की महिलाओं ने भी मारपीट की.
गांव में तालिबानी सजा की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस गांव पहुंची. गांव के लोगों ने चुप्पी साध रखी है. कैमरे के सामने बोलने को कोई भी तैयार नहीं है. एसपी चारु निगम ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोटेदार से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. पिटाई का आरोप मोहर सिंह, पिंकी, धर्मेन्द्र और रिंकू पर लगा है.
कोटेदार का मुंह काला, जूतों की माला पहनाकर घुमाया
आरोपियों ने कानपुर से औरैया आकर कोटेदार की पिटाई की. वीडियो में जूतों की माला पहने दिख रहा शख्स गांव का कोटेदार राम सिंह है. राम सिंह पर मोहर सिंह के परिजनों ने बेटी को भगाने का आरोप लगाया है.
कानपुर में रहनेवाले मोहर सिंह के परिजनों को पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस लड़की की गुमशुदगी से संबंधित रिपोर्ट का भी पता लगा रहा है. मामले की जांच का जिम्मा एडिशनल एसपी को सौंपा गया है. जांच में आनेवाले तथ्यों के आधार पर पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी.