Auraiya News: औरैया जिले मे एक महिला ने लूट की ऐसी फ़िल्मी कहनी रची की पुलिस भी चकमा खा गई. जहाँ दो दिन पहले पुलिस को एक सुचना दी गई की एक महिला के घर मे रात मे लूट हो गई हे और महिला को बदमाशों ने हाथ पैर बांध कर छोड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल मे भर्ती कराया जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच की और महिला से पूछताछ लेकिन की लूट की कहनी पुलिस को समझ नहीं आ रही थी जिसके बाद ज़ब पुलिस ने गहराई से जांच की तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
दरअसल पूरा मामला 27 जून का हे जहाँ औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के बरकशी गांव मे बदमाशों ने एक मकान मे चोरी और महिला को बंधक बनाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को देखा तो उसके हाथ बंधे थे और मुँह मे कपड़ा जिसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. ज़ब महिला से पूछताछ में बताया कि चोरो ने उसे बंधक बनाकर लूटपाट कर घर में रखे 31 हजार लेकर फरार हो गए.
पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
सुबह बच्चो ने इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना गांव के लोगों ने 112 को दी. जहाँ मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की हालत को देख एम्बुलेंस बुलाकर उसे बिधूना सीएचसी मे भर्ती कराया. यह कहानी महिला ने पुलिस को सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने महिला की कही कुछ बातो पर विश्वास नहीं हुआ और जांच शुरू की.
वहीं जब पुलिस ने महिला रेखा से कड़ाई से पूछताछ की तो रेखा इस पूरी घटना की सच्चाई बया कर दी. उसने पुलिस को बताया कि वह बच्चों के साथ घर पर अकेले ही रहती थी. मेरा पति चंद्रभान बाहर नौकरी करता है. कुछ दिन पहले ही रेखा ने एक बकरे को बेचा था. जिसके 31 हजार रूपये मेरे पास थे और बाजार मे गिर गए. इस बात के बारे मे अगर पति को चलेगा का तो नाराज़ होंगे. इसलिए ऐसी कहानी बनानी पड़ी.
क्या बोले एसपी चारु निगम
इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए एसपी चारु निगम ने बताया कि रेखा नाम की महिला ने घर मे चोरी और महिला को बंधक बनाने की कहानी महिला ने पति के डर से रची थी. क्योंकि महिला के पास रखे 31 हजार रुपये उस से गिर गए थे. वही ज़ेवर भी बरामद कर लिए है, जहाँ महिला ने ज़ेवर एक सुनार की दुकान पर गिरवी रखे थे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup: भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर यूपी के नेताओं ने क्या कहा? पढ़े यहां